शिवपुरी में आपनें माता-पिता की विवाह वर्षगांठ पर पुत्रो ने किया एम्बुलेंस का दान
शिवपुरी में आपनें माता-पिता की विवाह वर्षगांठ पर पुत्रो ने किया एम्बुलेंस का दान
कोरोना महामारी में प्रेम स्वीट्स परिवार का सराहनीय कार्य
शिवपुरी ब्यूरो- प्रेम स्वीट्स परिवार के तीनो पुत्रो राजेश जैन राजू, राकेश जैन,प्रदीप जैन ने परिवार के मुखिया माता पिता श्री प्रेमचंद जी और श्रीमती विद्यादेवी जी की 50 वी वैवाहिक बर्षगाँठ को यादगार बनाने के लिए इस परिवार ने रेडक्रॉस सोसाइटी को एक सर्व सुविधायुक्त एम्बुलेंस देने का निर्णय लिया। यह निर्णय उन्होंने कोरोना काल को देखते हुए मरीजो की मदत के लिए लिया है उनका ओर उनके परिवार का शिवपुरी शहर साधुवाद और धन्यवाद ज्ञापित करता है और कामना करता है कि आपके माता-पिता दीर्घायु हों, ऎसी ईश्वर से कामना।

कोई टिप्पणी नहीं