वैक्सीन जरूर लगवायें और इस अभियान को सफल बनायें- कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया
वैक्सीन जरूर लगवायें और इस अभियान को सफल बनायें- कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया
शिवपुरी ब्यूरो- मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि पूरे प्रदेश में 21 जून से वैक्सीनेशन महाअभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान में सभी की सहभागिता बहुत जरूरी है तभी इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने शिवपुरी जिलेवासियों से अपील करते हुए रहा है कि जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और जिन्होंने अभी वैक्सीनेशन नहीं कराया है वह अपने नजदीकी वैक्सीनेशन केंद्र पर जाकर वैक्सीन जरूर लगवाएं।
मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि कोविड से सुरक्षा के लिए वैक्सीन ही एक उपाय है इसलिए देरी ना करें और वैक्सीन अवश्य लगवायें। स्वयं वैक्सीन लगवाने के साथ ही अपने परिवार व अपने आसपास लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें और वैक्सीन प्रेरक की भूमिका निभाएं।

कोई टिप्पणी नहीं