Breaking News

दोषी अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्यवाही: प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया

दोषी अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्यवाही: प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया

मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा के धरना स्थल पर पहुंचे प्रभारी मंत्री




शिवपुरी ब्यूरो। मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा द्वारा आज जिलाधीश कार्यालय के बाहर धरना देकर अपनी मांगों को मनवाने के लिए प्रभारी मंत्री एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया को संगठन के बैनर तले एक ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौैदिया ने स्वयं धरना स्थल पर पहुंचकर संगठन का मनोबल बढ़ाया और कहा कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।  

इस ज्ञापन में बताया गया है कि म.प्र. सबसे बड़ा विभाग होने के नाते जनपद पंचायत और जिले में पदस्थ संयुक्त मोर्चा के समस्त संगठनों के कर्मचारी एवं अधिकारी 52 हजार गांव में सरकार की लक्ष्यों की पूर्ति के लिए दिन रात एक करके मेहनत करते हैं। लेकिन वर्र्तमान परिपे्रक्ष्य में प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रदेश सरकार की सूची में होड़ में समस्त अमला प्रताडि़त और त्रस्त हैं। खरगौन के भीमनगांव में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्व. राजेश बाहेती एवं चार जिले के गंधवानी जनपद पंचायत में उपयंत्री के पद पर पदस्थ प्रवीण पंवार के वरिष्ठों की मानसिक प्रताडऩा और अति कार्यभार एवं दवाब के कारण फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या जैसे दु:ख कदम उठाए हैं। जिससे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का संपूर्ण अमला स्तब्ध हैं। और दु:खी हैं। प्रताडऩा और अभियानों में मशीन की तरह पंचायत एवं ग्रामीण विभाग विभाग के कर्मचारियों पर थोपने का काम खरगौन और धार तक ही सीमित नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के 52 जिला मुख्यालयों से प्रचलित हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के जनपद सीईओ एवं उपयंत्री द्वारा अधिकारियों की प्रताडऩा से की गई आत्महत्या के विरोध में दोषी अधिकारियों पर एफ.आई.आर दर्ज करने एवं संयुक्त मोर्चा के समस्त संगठनों की अनार्धिक मांगों की निराकरण 7 दिवस में किए जाने की बात कहीं हैं तो संयुक्त मोर्चा बड़े आंदोलन पर जाएगा। इसकी जबाबदारी शासन की होगी। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष गुलाब सिंह अहिरबार, रोशन परमार प्रदेशाध्यक्ष, दिनेश शर्मा प्रदेशाध्यक्ष, आर ई एस विभाग के जिला अधिकारी राजीव पाण्डेय, उपेन्द्र सिंह सेंगर, डीके उपाध्याय, धर्मेन्द्र सिंह तोमर, भारत भूषण शर्मा, दिनेश मानवीय प्रदेशाध्यक्ष, राबिन श्रीवास्तव, रमेश नागर, लीलाधर अहिरवार अध्यक्ष, अजय तिवारी प्रदेशाध्यक्ष  सहित अन्य सैकड़ों कर्मचारी एवं जनपद सीईओ उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं