विकास कार्यों से चमकने लगा शिवपुरी: कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया
विकास कार्यों से चमकने लगा शिवपुरी: कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया
इस छोर से उस छोर तक बननी चाहिए सड़कें
शिवपुरी ब्यूरो। शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने आज विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगातें दी। वार्ड नम्बर 4 और 5 में अत्याधुनिक मशीनों से निर्मित सीसी सड़क का लोकार्पण करते हुए श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि विकास कार्यों के लिए समर्पित कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह - एसपी राजेश सिंह चंदेल और पूरी प्रशासनिक टीम के प्रयासों से धरातल पर आए विकास कार्यों से शिवपुरी चमकने लगा हैं। श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि मेरा एक ही लक्ष्य हैं कि हम सब मिलकर छोटे बड़े विकास कार्यों से शिवपुरी को सुन्दर और सर्वसुविधा जनक बनायें। थीम रोड़ को लेकर उन्होंने उत्साहित होते हुए कहा कि थीम रोड़ से शिवपुरी की सुन्दरता में चार चांद लग जायेंगे। मंत्री ने मंच से ही प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जैसे यह सड़क एण्ड टू एण्ड बनाई गई हैं। वैसे ही सभी सड़कें इस छोर से उस छोर तक निर्मित की जाना चाहिए।
प्लीज! कोरोना अनुकूल व्यवहार कीजिए: मंत्री
दूसरी लहर से शोकाकुल परिवारों के बीच पहुंची यशोधरा राजे सिंधिया
कोरोना की दूसरी लहर ने शिवपुरी में मौत का कहर बरपा दिया था। कई दिनों तक रोज 10-20 लोगों ने अपने प्राण गवाए थे। प्रदेश स्तर तक शिवपुरी में मचे कोरोना के कोहराम से चिंता की लकीरें खीच गर्ई थी। कोरोना ने कई परिवारों नेे तीन और दो पीढिय़ों तक का नामो निशान मिटा दिया था। कोरोना के जान लेवा दौर से गुजर चुके शिवपुरी में आज शोकाकुल परिवारों के बीच कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया पहुंची। उन्होंने आत्मीयता से शोक संवेदना व्यक्त कर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हम दूसरी लहर से मिले दु:ख दर्दों को भूलकर फिर से कोरोना अनुकूल व्यवहार नहीं कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुत हद तक नहीं कर रहे हैं, अधिकांश लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं। सेनेटाईजर का उपयोग काफी हद तक कम हो गया हैं, कोरोना को लेकर यह उदासीनता और लापरवाही बड़ी चिंता जनक हैं। मंत्री ने सभी वर्गों से आग्रह करते हुए कहा कि आप का जीवन बहुमूल्य हैं तीसरी लहर की आशंका वैज्ञानिकों द्वारा जताई जा रही हैं, ऐसी स्थिति में मैं आपसे हाथ जोड़कर कहना चाहती हूं कि प्लीज कोरोना अनुकूल व्यवहार कीजिए। जिला कलेक्टर अक्षय कुमार को निर्देशित करते हुए मंत्री ने कहा कि आप शहर में चार पांच सेंटर ऐसे बनाईये जहां लोगों को मास्क मिल सकें और वह अपने हाथों को सेनेटाईज भी कर सकें। मंत्री ने दुकानदारों से भी आग्रह करते हुए कहा कि दुकानों दिन भर लोग आते जाते रहते हैं इस स्थिति में दुकानदार विशेष रूप से कोरोना अनुकूल व्यवहार का ध्यान रखें।
इन परिवारों में पहुंची श्रीमंत
शिवपुरी। आज कैबिनेट मंत्री ने अपने व्यस्ततम दौरे में सर्वाधिक समय उन परिवारों के बीच पहुंचने में दिया जिन्होंने कोरोना की दूसरी लहर में अपनेों को खो दिया हैं। इनमें हाफिज इरशाद कादरी के निधन पर वह उनके निवास पर पहुंची तत्पश्चात, सेवानिवृत्त प्राचार्य बीटीआई केएन टेडिया के स्वर्गवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके परिजनों के बीच पहुंची, पत्रकार सेमुअलदास के पिता जॉन पीटर निधन पर उनके निवास पर पहुंची, पत्रकार अनुराग जैन के पिता जी सुगमचंद जैन एवं अर्पित जैमिनी के पिता वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णु जैमिनी काका और भाजपा महिला की पदाधिकारी श्रीमती सुषमा ओझा के पति हरिओझा के निधन पर सभी के परिजनों से चर्चा कर मंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त की।

कोई टिप्पणी नहीं