Breaking News

शिवपुरी में आज लाइब्रेरी की 501 किताबों के साथ हुआ शुभारंभ

शिवपुरी में आज लाइब्रेरी की 501 किताबों के साथ हुआ शुभारंभ

“शिवपुरी जिले के छात्र करेंगे प्रतियोगिता परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन”- सीईओ जिला पंचायत एचपी वर्मा




शिवपुरी ब्यूरो- बच्चों के बेहतर भविष्य को उज्जवल बनाने हेतु एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं डिप्टी कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र शिवांगी अग्रवाल के निर्देशन में लाइब्रेरी का पुनःउत्थान किया गया है। शनिवार को इसका शुभारंभ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एचपी वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। उसके बाद जिले के समस्त अधिकारियों एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा तुलसी का पौधा रोपित किया गया।

  लाइब्रेरी के नोडल अधिकारी एवं बीआरसी अंगद सिंह द्वारा लाइब्रेरी के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। उनके अनुसार लाइब्रेरी हेतु 551 पुस्तके दान स्वरूप प्राप्त हुई जो एसआई से लेकर पी एस् सी , एसएससी , शिक्षक पात्रता परीक्षा , टीईटी , क्लेट एवं सिविल जज आदि प्रतियोगिता परीक्षाओं में छात्र छात्राओं के लिए उपयोगी होंगी। लाइब्रेरी में समस्त छात्र मात्र 365 रुपए वार्षिक शुल्क के साथ अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन के आधार पर प्रतियोगिता परीक्षा की पुस्तके छात्र घर के लिए भी प्राप्त कर सकते है एवं उनसे तैयारी कर अपने भविष्य का निर्माण कर सकते है। अतिशीघ्र ई-लाइब्रेरी का संचालन भी यहाँ से किया जाएगा। जहां से छात्र शिक्षण हेतु जानकारी डाउनलोड कर सकेंगे। मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में सभी छात्रों एवं उपस्थित शहरवासियों  को संबोधित करते हुए कहा कि शिवपुरी मे कई छात्र सिविल जज, प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। लाइब्रेरी के संचालन से अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओ में भी चयनित होकर छात्र अपना भविष्य बना सकेंगे। जिले के समस्त अधिकारियों द्वारा इस शानदार पहल के लिए जिला परियोजना समन्वयक एवं नोडल अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी गणमान्य नागरिक जिनके द्वारा लाइब्रेरी हेतु पुस्तके दान की गई उनको प्रशस्ति पत्र दिया गया जिसमे समस्त बीआरसीसी , जिला शिक्षा केंद्र शिवपुरी, जन शिक्षक जनपद शिक्षा केंद्र शिवपुरी, विकासखंड शिवपुरी एवं खनियाधाना, विकास खंड अध्यक्ष आशासकीय विद्यालय शिवपुरी एवं पोहरी, संचालक सन्मति स्टोर, सहायक यंत्री, उपयंत्री जिला शिक्षा केंद्र को सम्मानित किया गया।

यह लाइब्रेरी शनिवार से प्रारम्भ हो चुका है जो कि सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक चलेगी। डिप्टी कलेक्टर के अनुसार लाइब्रेरी को ओर उत्कृष्ट बनाने का प्रयास किया जाएगा , जिसमे समस्त मेग्जीन समस्त प्रतियोगिता परीक्षाओ की पुस्तकों का अध्ययन कर सकेंगे , विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोज निगम का पूर्ण सहयोग रहा जिससे उक्त कार्य पूर्ण हो सका , कार्यक्रम मे प्राचार्य एनके जेन शा कन्या महाविधालय छात्रों के साथ उपस्थित रहे , कार्यक्रम मे पधारे हुए समस्त अतिथि एवं छात्रों का आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव द्वारा किया गया तथा वरिष्ठ पत्रकार आलोक एम इंदौरिया ने कहा कि किसी भी प्रकार की पुस्तकों एवं अन्य सहयोग की जरूरत होगी उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। लाइब्रेरी के संचालन में विशेष सहयोग अजमेर सिंह यादव  ,रवींद्र द्विवेदी , लोकेश बोबल, कुलदीप भार्गव ,दीवान शर्मा , बिपिन पचोरी , वेद प्रकाश शर्मा , अरविन्द सरैया ,संजय जैन , दिनकर नीखरा , सुनील उपाध्याय , बीएसी आदित्य प्रकाश माथुर , अरविन्द वर्मा , सुनील राठोर, मुकेश गौतम, नरेंद्र रावत, राजा बाबू आर्य  का रहा।


कोई टिप्पणी नहीं