कल शिवपुरी में कोतवाली के पास होगा ग्रंथालय का भव्य शुभारंभ
कल शिवपुरी में कोतवाली के पास होगा ग्रंथालय का भव्य शुभारंभ
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह की अनूठी पहल
पुस्तकदान महादान के तहत शिवपुरी जिले के बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षाओं मे उत्कृष्ट मार्गदर्शन प्राप्त हो सकेगें
शिवपुरी, 10 दिसम्बर 2021/ पुस्तक दान महादान के तहत छात्रहित को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं डिप्टी कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक के निर्देशन मे ग्रंथालय का शुभारंभ कल 11 दिसंबर को सुबह 11 बजे किया जाएगा। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह की अनूठी पहल पुस्तकदान महादान के तहत शिवपुरी जिले के बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षाओं मे उत्कृष्ट मार्गदर्शन प्राप्त हो सके ,उस हेतु शासकीय ग्रंथालय का पुनःउत्थान कर भविष्य गढ़ने का एक प्रयास वरिष्ठ अधिकारीयों के मार्ग दर्शन मे किया जा रहा है। ग्रंथालय के नोडल अधिकारी एवं बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर द्वारा बताया गया कि जिले मे बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओ मे अधिक से अधिक उपलब्धि हासिल करने के लिए यह प्रयास किया गया है जिससे कि छात्र बेहतर ढंग से परीक्षाओ की तैयारी कर सकें।

कोई टिप्पणी नहीं