Breaking News

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने की वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने की वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा 

नोडल अधिकारियों को दिए निर्देश


शिवपुरी ब्यूरो-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक में समूह सदस्यों को संबोधित किया और वैक्सीनेशन अभियान में सभी की भूमिका बताइ। बैठक में दिए गए निर्देशानुसार कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सभी नोडल अधिकारियों की बैठक रखी और वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को सक्रिय होकर कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी नोडल अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण करना है। नोडल अधिकारियों को एक एक वैक्सीनेशन टीम दी गई है। इसके अलावा सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ और बीआरसी को वैक्सीनेशन टीम दी जा रही है। यह टीम नोडल अधिकारी के निर्देशन में काम करेगी। इसके अलावा सेशन भी निर्धारित किए गए हैं जहां वैक्सीनेशन टीम मौजूद रहेगी। 

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि स्थानीय स्तर पर तैनात अमला सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय से काम करें। सभी नोडल अधिकारी क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्यों से भी समन्वय करें। हमारा उद्देश्य शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त करना है। 15 से 17 वर्ष का कोई भी बच्चा वैक्सीनेशन से ना छूटे इसलिए पूरी टीम को डटकर काम करना है।कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि हमें शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करना है इसके लिए स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अलावा स्कूल के बाहर के बच्चों को भी लक्षित करके ढूंढ निकालना होगा तभी हम शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कर पाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं