Breaking News

पिछोर में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर अनियमितता पाए जाने पर दो के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

पिछोर में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर अनियमितता पाए जाने पर दो के विरूद्ध एफआईआर दर्ज



शिवपुरी, 25 जनवरी 2022/  पिछोर में प्रशासन द्वारा राशन माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। पिछोर में खुरई एवं इमलिया की शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर अनियमितता मिलने पर दोनों पर एफआईआर दर्ज कराई है। 

एसडीएम श्री जे.पी.गुप्ता के निर्देशन में शासकीय उचित मूल्य की दुकान खुरई की जांच किए जाने पर बंद पाई गई। जिस पर संस्था प्रबंधक शिवदयाल जाटव को बुलाकर उनके समक्ष दुकान का ताला तोड़कर राशन सामग्री का भौतिक सत्यापन किया गया।  तब एईपीडीएस पोर्टल पर जारी स्टॉक एवं समायोजन के पश्चात सामग्री कम पाई गई। साथ ही उपभोक्ता द्वारा राशन न वितरण किए जाने की शिकायत भी मिली है। इसलिए संस्था प्रबंधक शिवदयाल जाटव एवं सहायक विक्रेता राम अवतार सिंह चौहान केविरुद्ध कार्यवाही की गई है।

एसडीएम जेपी गुप्ता ने बताया कि इसी प्रकार शासकीय उचित मूल्य की दुकान इमलिया का भौतिक सत्यापन किए जाने पर राशन एईपीडीएस पोर्टल पर जारी स्टॉक से कम पाया गया। मौके पर उपभोक्ता द्वारा भी राशन न वितरण किए जाने की शिकायत की गई। सहायक समिति प्रबंधक देवी सिंह लोधी एवं सहायक विक्रेता चंद्रभान सिंह जाटव का यह कृत्य मध्य प्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली का स्पष्ट उल्लंघन है जो आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत दंडनीय अपराध है। खुरई और इमलिया में राशन दुकानों पर की गई अनियमितता के लिए दोनों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं