शिव लोकधाम पर हुआ खिचड़ी मगोड़े के प्रसाद का वितरण
शिव लोकधाम पर हुआ खिचड़ी मगोड़े के प्रसाद का वितरण
ए.एस. ग्रुप के संचालक अवधेश शिवहरे की रही महत्वपूर्ण भूमिका
शिवपुरी ब्यूरो। कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया की प्रेरणा से ए एस ग्रुप के संचालक एवं समाजसेवी अवधेश शिवहरे ने मकर सक्रांति के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं सहित आम राहगीरों को मकर संक्रांति के अवसर पर गर्म मगौड़ा एवं खिचड़ी के प्रसाद वितरण किया गया।
शिव लोकधाम मंदिर प्रांगण एवं मुख्य द्वार पर समाजसेवी अवधेश शिवहरे द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें गर्म मागौड़ा एवं खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया यह कार्र्यक्रम सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर तक लगातार जारी रहा हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अवधेश शिवहरे सहित एएस ग्रुप के संपूर्ण सदस्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं