Breaking News

जिला एवं जनपद पंचायत के परिसीमन हेतु दावे एवं सुझाव 02 मार्च तक आमंत्रित

जिला एवं जनपद पंचायत के परिसीमन हेतु दावे एवं सुझाव 02 मार्च तक आमंत्रित



शिवपुरी, 27 फरवरी 2022/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमराव सिंह मरावी ने जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के परिसीमन हेतु दावे अथवा सुझाव प्राप्त करने हेतु अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

प्राप्त समस्त दावे अथवा सुझावों को 03 मार्च तक जिला पंचायत के पंचायत प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी को आगामी कार्यवाही हेतु उपलब्ध कराया जाएगा। 

नियुक्त अधिकारी के रूप में सहायक परियोजना अधिकारी यतेन्द्र चौकसे (7000651078), कर्मचारियों के रूप में जिला पंचायत के प्रगणक शिवराम रघुवंशी(9893979003) एवं ग्राम रोजगार सहायक मनोज भार्गव (9755286805) की ड्यूटी लगाई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं