Breaking News

15 विद्युत पोलों तार चोरी, अंधेरे में कोलारस विधानसभा के अटरूनी ग्राम के नागरिक

15 विद्युत पोलों तार चोरी, अंधेरे में कोलारस विधानसभा के अटरूनी ग्राम के नागरिक

ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन 




शिवपुरी ब्यूरो । बदरवास तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम अटरूनी में नागरिक पिछले 15 दिनों विद्युत न आने से काफी परेशान बने हुए हैं। इस बात की शिकायत उन्होंने कर्ई बार विद्युत कर्मचारियों से की लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। अंधेरे में जीवन यापन कर रहे ग्रामीणों ने आज एक जुटकर होकर विद्युत विभाग के बदरवास ऑफिस में बिजली की समस्या के लिए ज्ञापन दिया। 

ज्ञापन में बताया गया है कि सब स्टेशन कैलधार नारायणपुरा आवादी की बिजली लाईन के तार 15 दिन पूर्व चोरी चले गए थे। इस कारण अटरूनी सहित आस पास के कई गांवों में अंधेरे में नागरिक जीवन यापन कर रहे हैं। ज्ञापन में बताया है कि 15 खम्बे का एवं इन्सूलेटर एवं खम्बे तोड़े एवं तार अज्ञात चोर चोरी करके ले गए उसी रात कुल्हाड़ी गौ शाला पर 6 खम्बे का तार चोरी करके चोर चुरा ले गए हैं। अज्ञात चोरों के खिलाफ उचित कार्यवाही कर इन ग्रामों की विद्युत चालू कराई जाए जिससे नागरिकों को अंधेरे की समस्या से निजात मिल सके। ज्ञापन देने वालों में  पूरन सिंह सरपंच ग्राम पंचायतट अटरूनी, उपेन्द्र रघुवंशी, राकेश रघुवंशी, राजाराम, अरूण रघुवंशी, राजेश सिंह, हरेन्द्र सिंह, लालाराम, दिनेश सिंह, उदयभान सिंह, लोकेन्द्र सिंह, दीपक, रामनिवास, वीरेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं