Breaking News

शिवहरे समाज का 27 मार्च को होगा सामूहिक रूप से होली मिलन समारोह

शिवहरे समाज का 27 मार्च को होगा सामूहिक रूप से होली मिलन समारोह

नव नियुक्त जिलाध्यक्ष किशन स्वरूप शिवहरे की अध्यक्षता में कल्चुरी शिवहरे समाज की नवीन कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया ।

मनोनीत पदाधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र और दी बधाई एवं शुभकामनाएं 



शिवपुरी ब्यूरो - समाज संगठन की भावना को ध्यान में रखते हुए कल्चुरी समाज के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष किशन स्वरूप शिवहरे की अध्यक्षता में स्थानीय जल मंदिर मैरिज हाउस के पास स्थित शिवहरे निवास पर कल्चुरी शिवहरे समाज की नवीन कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई साथ ही आगामी 27 मार्च को सामूहिक रूप से कल्चुरी शिवहरे समाज का होली मिलन समारोह भी आयोजित होगा इस पर सहमति बनी।

जानकारी देते हुए कल्चुरी शिवहरे समाज के जिलाध्यक्ष किशन स्वरूप शिवहरे के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि गत दिवस स्थानीय जलमंदिर मैरिज हाउस के पास स्थित अध्यक्ष निवास पर कल्चुरी शिवहरे समाज की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नवगठित जिला कार्यकारिणी की घोषणा के साथ ही कार्यकारिणी को दायित्व सौंपकर नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए साथ ही शेष नियुक्ति पत्र पृथक से सौंपे जाऐंगें। इस दौरान बैठक में उपस्थित सभी दायित्ववान पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने समाज के निव नियुक्त अध्यक्ष किशनस्वरूप शिवहरे के साथ पूर्ण सहयोग हेतु आश्वस्त किया व समाजहित में अन्य कार्यों के लिए भी विस्तार से चर्चा की गई साथ ही आगामी समय में होली के त्यौहार के बाद समाज का सामूहिक रूप से होली मिलन समारोह 27 मार्च को स्थानीय एबी रोड़ स्थित ऊॅं नम: शिवाय मिशन परिसर शिवलोक धाम कत्थामिल के सामने आयोजित किया जाएगा। जिसमें कल्चुरी शिवहरे समाज के युवा कार्यकारिणी क भी गठन सर्वानुमति से किया जाएगा व सभी समाज बन्धुजनों से आग्रह है कि कार्यक्रम में आवश्यक रूप से उपस्थित होकर समाज हित में अपने महत्वपूर्ण सुझाव व समाज संगठन की भावना को प्रदर्शित करें। इस अवसर पर आयोजित कल्चुरी शिवहरे समाज की इस बैठक में डॉ.एम.के.शिवहरे, वीरेन्द्र शिवहरे पूर्व पार्षद, रमेश शिवहरे, राकेश चौकसे, मुरारीलाल शिवहरे, के.के.शिवहरे, गोविन्द शिवहरे, अवधेश शिवहरे, रामदयाल शिवहरे, बलवीर राय सरपंच वीरा, दर्शन शिवहरे, संजीव राय रम्मू भैया, चन्द्रप्रकाश शिवहरे, रामसिंह शिवहरे, संजीव राय, राजेन्द्र शिवहरे फतेहपुर, राहुल शिवहरे, रूपेश चौकसे, विजय शिवहरे, अविनाश शिवहरे, राजकुमार शिवहरे, जितेन्द्र शिवहरे कोलारस, अशोक शिवहरे, विवेक शिवहरे, रविकांत चौकसे (टम्बू भैया) व राजा शिवहरे आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं