Breaking News

सर्वसम्मति से हुए हैहय क्षत्रिय कल्चुरी शिवहरे समाज के चुनाव, पूर्व नपं अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे बने अध्यक्ष ।

सर्वसम्मति से हुए हैहय क्षत्रिय कल्चुरी शिवहरे समाज के चुनाव, पूर्व नपं अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे बने अध्यक्ष ।

युवा जिलाध्यक्ष भागीरथ शिवहरे एवं   निर्वाचित पदाधिकारियों का पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. रामकुमार शिवहरे ने किया माल्यापर्ण द्वारा स्वागत ।

बैठक में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रविंद्र शिवहरे का समाजबंधुओं किया भव्य स्वागत ।




शिवपुरी। युवराज होटल में हैहय क्षत्रिय कल्चुरी शिवहरे समाज के उत्थान एवं नवीन कार्यकारिणी गठन हेतु आयोजित बैठक में समाज विकास के उपायों पर चर्चा के साथ-साथ नवीन कार्यकारिणी का गठन भी सदभावनापूर्ण माहौल में सर्वसम्मति से हुआ। निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ. रामकुमार शिवहरे ने जिलाध्यक्ष पद हेतु कोलारस नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे का नाम प्रस्तावित किया। जिसका तालियों की करतल ध्वनि से समाज के सभी गणमान्य नागरिकों ने समर्थन किया। युवा जिलाध्यक्ष पद के लिए भागीरथ शिवहरे और महिला जिलाध्यक्ष पद के लिए भाजपा महिला मोर्चे की जिलाध्यक्ष श्रीमति सीमा शिवहरे का चुनाव भी सर्वसम्मति से किया गया। बैठक की अध्यक्षता बाबा महाराज श्री राजेश जी शिवहरे ने की। तीनों नवनियुक्त पदाधिकारियों का शिवहरे समाज के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. रामकुमार शिवहरे ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया। अपने उदबोधन में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रविंद्र शिवहरे ने कहा कि वह अपने पूर्ववर्ती जिलाध्यक्ष रामकुमार शिवहरे के समाजहितैषी कार्याे को निरंतर आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने समाज के विकास में डॉ. रामकुमार शिवहरे के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि समाजहित में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनके निर्देशन में भगवान सहस्त्रबाहू अर्जुन की जयंती प्रतिवर्ष धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई जाती है। वहीं समाज के गरीब और पिछड़े वर्ग के कल्याण हेतु भी वह हमेशा सजग रहते हैं। न्यू ब्लॉक चौराहे पर भगवान सहस्त्रबाहू अर्जुन की प्रतिमा और चौराहे का नामकरण भी भगवान के नाम पर डॉ. शिवहरे के कार्यकाल में हुआ। इस अवसर पर शिवहरे समाज के गणमान्य पुरूष, महिलाएं, बुजुर्ग, माताएं और बहने बड़ी संख्या में उपस्थित थीं। 

प्रारंभ में मंचासीन अतिथियों बाबा महाराज, डॉ. रामकुमार शिवहरे, रविंद्र शिवहरे, मनोज शिवहरे, सीमा शिवहरे, भागीरथ शिवहरे, भरोसीलाल शिवहरे भाटी वाले, घनश्याम शिवहरे ने भगवान सहस्त्रबाहू अर्जुन के चित्र पर माल्यापर्ण तथा दीप प्रज्जवलित किया। इसके बाद समाज के सभी लोगों ने कतारवद्ध ढंग से भगवान के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. रामकुमार शिवहरे ने अपने उदबोधन में कहा कि जिलाध्यक्ष के रूप में समाज के एक-एक व्यक्ति ने उन्हें भरपूर सहयोग, प्रेम और सम्मान दिया है। प्रतिवर्ष आपके सहयोग से भगवान सहस्त्रबाहू अर्जुन की जयंती मनाते रहे हैं। मेरी इच्छा थी कि मेरे कार्यकाल में शहर में भगवान सहस्त्रबाहू अर्जुन की प्रतिमा की विधिवत स्थापना हो और चौराहे का नामकरण भगवान सहस्त्रबाहू अर्जुन चौराहे के नाम पर हो। उन्होंने कहा कि मैंने जब प्रदेश सरकार की यशस्वी मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया को अपनी इस भावना से अवगत कराया तो उन्होंने उदार हृदय से इस समाजहितैषी कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए भगवान सहस्त्रबाहू अर्जुन की प्रतिमा के साथ-साथ चौराहे का नामकरण भी उनके नाम पर कराया। जिसके लिए समाज उनके प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता है। डॉ. रामकुमार शिवहरे ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन के कारण पिछले दो वर्षो में संगठन द्वारा कोई समाजिक कार्यक्रम नहीं किए गए जिसके लिए मुझे खेद है। उन्होंने मंच से अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए नवीन जिलाध्यक्ष पद हेतु रविंद्र शिवहरे के नाम का प्रस्ताव किया। जिसका तालियों की गडग़ड़ाहट से सभी ने एक स्वर में समर्थन किया। श्री शिवहरे ने कहा कि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रविंद्र शिवहरे और उनकी नई टीम ऊर्जा से भरपूर है और मुझे आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कि समाजहित में वह निरंतर कार्य करते रहेंगे। जिलाध्यक्ष पद का नवीन दायित्व संभालने वाले रविंद्र शिवहरे ने समाज को आश्वस्त किया कि वह समाजहित में कार्य कर समाज के पिछडे लोगों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे और समाज के नाम को राष्ट्रीय फलक पर रोशन करेंगे। युवा जिलाध्यक्ष भागीरथ शिवहरे ने दोनों अध्यक्षों के साथ मिलकर समाजहित में कार्य करने का संकल्प लिया। महिला जिलाध्यक्ष सीमा शिवहरे ने भी समाजहित में कार्य करने की हुंकार भरी और कहा कि वह राजनैतिक क्षेत्र में बडे-बडे पद अर्जित कर चुकी हैं और उन्हें आज सामाजिक दायित्व भी सौंपा गया है। जिसे भी वह पूर्णत: ईमानदारी और लग्र के साथ निभाएंगी। उन्होंने कहा कि समाज के युवाओं को आगे आकर राजनैतिक क्षेत्र में अपना वर्चस्व बढ़ाना होगा। इसके लिए वह उनके साथ खड़ी रहेंगी और समाज के युवाओं को राजनीति में लाकर जनसेवा का मार्ग प्रशस्त करेंगी। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठजनों और समाजहित में काम करने वाले लोगों का सम्मान किया गया। मंच का स्तरीय संचालन विपिन शिवहरे, राहुल शिवहरे और दिनारा के केके राय ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में उपस्थित प्रमुख लोगों में रामकुमार शिवहरे, रविंद्र शिवहरे, राजेंद्र शिवहरे, संतोष शिवहरे, अनिल शिवहरे, तरुण शिवहरे, कुशल शिवहरे, बाल गोविंद शिवहरे करेरा, सोनू शिवहरे दिनारा, पवन शिवहरे कोलारस,  श्याम लाल  शिवहरे बलहरा, मटरू शिवहरे मगरोनी, दयाचंद शिवहरे करेरा, अवध राय वीरा, संजय राय पाली, मुरारीलाल शिवहरे बैराड़, मनोज शिवहरे कोलारस, रामबाबू शिवहरे कोलारस, मुन्नालाल राय वीरा, दिलीप राय वीरा, शिव कुमार राय वीरा, राजू राय, महेंद्र राय वीरा, घनश्याम राय सुनाज, अजय राय पाली, अशोक राय सरपंच टीला, हेमराज राय टीला, रामस्वरूप राय टीला, संजय शिवहरे नरवर, राधेश्याम शिवहरे लाला नरवर, मुकेश शिवहरे नरवर, मनोज शिवहरे करेरा, शंकरलाल शिवहरे एच बाड़ा, भरोसी लाल शिवहरे भाटी वाले, हरचरण लाल शिवहरे, नाथूराम शिवहरे लाल माटी, मदनलाल शिवहरे अतवई, सरवन लाल शिवहरे लाल माटी, कैलाश शिवहरे बाबू क्वाटर, कैलाश शिवहरे भूसा वाले, जीडी शिवहरे विवेकानंद, डॉ लक्ष्मण शिवहरे, पन्नालाल भगत, श्याम शिवहरे कलार बाग घनश्याम चौक से पुरानी शिवपुरी, शंकरलाल शिवहरे बछोरा, कालूराम शिवहरे, सीताराम शिवहरे, जगदीश शिवहरे, मासाहब भगतराम शिवहरे पोहरी, विजय शिवहरे हॉस्पिटल, विजय चौकसे, वीरेंद्र शिवहरे बछौरा, भूपेंद्र शिवहरे, विपिन शिवहरे, विनोद शिवहरे एलआईसी, सुमंत हेमंत शिवहरे, भरत शिवहरे, निशांत शिवहरे, प्रशांत चौकसे, प्रतीक राज शिवहरे, देवेंद्र शिवहरे सतनवाड़ा, राजू राय, राहुल शिवहरे, राकेश शिवहरे, दिनेश शिवहरे कलारबाग, दीपक शिवहरे, अशोक शिवहरे, गजेंद्र शिवहरे, दशरथ शिवहरे, राजू शिवहरे, महेश शिवहरे, सुनील शिवहरे, दिलीप शिवहरे, संजय शिवहरे, रवि शिवहरे, जगदीश शिवहरे, लालाराम शिवहरे, रामसेवक शिवहरे, संतराम शिवहरे, पप्पू शिवहरे सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। 

समाजहित में एक जुटता की दरकार आवश्यक है : श्री शिवहरे

बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि समाज के कुछ लोगों ने अवैधानिक रूप से कार्यकारिणी का गठन किया है, जो कि गलत है। निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ. रामकुमार शिवहरे ने कहा कि समाज को चलाने के लिए बड़े दिल की आवश्यकता होती है और सभी को साथ में लेकर चलना होता है। लेकिन पिछले दिनों कुछ विघ्रसंतोषी लोगों ने खेत में बैठकर कार्यकारिणी का गठन कर लिया है, जो कि समाज की भावना के विपरीत है। उन्होंने समाजहित में अनुरोध किया कि वह आपसी मनमुटाव भुलाकर समाजहित में सहयोग करें। निर्वाचित जिलाध्यक्ष रविंद्र शिवहरे ने कहा कि समाजहित में मैं उन लोगों से चर्चा करूंगा और निवेदन करूंगा कि वह साथ में मिलकर समाजहित में कार्य करें। समाज को एकसूत्र में पिरौने हेतु वह हर संभव प्रयास करेंगे। 

संगठन में भागीदारी हेतु जिलाध्यक्ष ने मांगे सुझाव

बैठक में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रविंद्र शिवहरे ने कहा कि जिले के प्रत्येक क्षेत्र में संंगठन में गतिशीलता आवश्यक है। इस कारण प्रत्येक क्षेत्र से ऐसे सामाजिकबंधु सामने आएं जिन्हें संगठन के कार्यो में रूचि है। उन्होंने समाजबंधुओं से अपील की कि वह ऐसे सेवाभावी और समर्पित लोगों के नामों को आगे लेकर आएं और मुझे अवगत कराएं ताकि संगठन में अच्छे लोगों का समावेश हो सके और संगठन मजबूती से कार्य कर सके। कार्यक्रम के अंत में स्वर कोकिला स्व. लता मंगेशकर को श्रृद्धांजलि देकर दो मिनिट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। 

डॉ. शिवहरे बने समाज के आजीवन संयोजक और संरक्षक

बैठक में समाजबंधुओं से चर्चा के पश्चात पवन शिवहरे कोलारस वालों ने मंच से निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ. रामकुमार शिवहरे को हैहय क्षत्रिय कल्चुरी शिवहरे समाज का आजीवन संयोजक और संरक्षक बनाने की घोषणा की। डॉ. शिवहरे ने इसके लिए समाज का हार्दिक धन्यवाद अदा किया है।

कोई टिप्पणी नहीं