न सचिव न रोजगार सहायक आखिर कौन करा रहा है ऑनलाईन लेवर से काम
न सचिव न रोजगार सहायक आखिर कौन करा रहा है ऑनलाईन लेवर से काम
शिवपुरी जनपद की दर्रोनी पंचायत का प्रभार लेने तैयार नहीं कोई भी सचिव
सचिव विहिन पंचायत में चल रही हैं ऑन लाईन 668 लेवर
शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी जनपद पंचायत की एक ग्राम पंचायत ऐसी भी हैं जहां कोई भी शासकीय जिम्मेदार कर्मचारी पदस्थ नहीं हैं परन्तु मनरेगा के तहत कम्प्यूटर में लेवर काम करती नजर आ रही हैं। आखिर यह मामला समझ से परे नजर आता हैं कि वर्तमान में कोई भी पंचायत सचिव ने पदभार नहीं लिया हैं और न ही रोजगार सहायक पदस्थ हैं उसके बाद भी धरातल पर काम कराने के एवज में कम्प्यूटर में लेवर की फीडिंग आखिर कौन कर रहा हैं?
जानकारी के अनुसार शिवपुरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत दर्रोनी में इन दिनों ऐसा प्रतीत होता हैं कि बगैर धनी धोरी के पंचायत में विकास कार्यो के नाम पर फर्जी तरीके से 668 लोगों की ऑन लाईन लेवर चलाई जा रही हैं। क्योंकि दो पंचायत सचिवों के बीच में झूल रही हैं। दर्रोनी पंचायत पर इन दिनों पंचायत सचिव मनोज गुप्ता तो आचार संहित में राशि निकाले के मामले में निलंबित हो चुके हैं लेकिन उन्हें हाल ही में बहाल भी कर दिया गया हैं लेकिन उनका कहना है कि मैं किसी भी पंचायत का चार्ज नहीं गृहण किया हैं, इसके बाद में आए ग्राम पंचायत गूगरीपुरा के सचिव रामदीन शिवहरे जिनको दर्रोनी पंचायत में पहुंचाया गया लेकिन इन्होंने भी पंचायत का पदभार गृहण नहीं किया। इनका कहना हैं कि में अभी गूगरीपुरा में ही हूं, इससे साफ जाहिर होता हैं कि आखिर कार दर्रोनी पंचायत का इस समय धनीधोरी कौन हैं? इस बगैर धनीधोरी के लगातार शासकीय खजाने लाखों रूपए के विकास कार्य कराकर राशि आहरण किया जा रहा हैं। जब इस संबंध में एपीओ अमित श्रीवास्तव से फोन पर चर्चा की तो उनका कहना था कि मैं इस मामले की जानकारी लेकर आपको अवगत कराता हूं। आप सीईओ साहब से बात करले ।
जब हमारे संवाददाता द्वारा जनपद के सीईओ गगन वाजपेयी से इस संबंध में जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने फोन तक नहीं उठाया । इस की जनकारी जब जिला पंचायत सीईओ को दी तो उन्होंने बोला कि आप जनपद सीईओ को फोन कर ले मैं बोल रहा हूं इसके बाद भी उन्होंने फोन नहीं उठाया इस से लगता है की जनपद सीईओ जिला पंचायत सीईओ से भी बड़े हैं
वॉक्स:-
ऑन लाईन में 668 तो जमीनी हकीक पर 68
ग्राम पंचायत दर्रोनी में इन दिनों 668 लेवर से ऑन लाईन कार्य दर्शाया जा रहा हैं जिसमें दो रपटा माता मंदिर के नाले के पास वहीं एक खेत तालाब हितग्राही शांतनु सुधीर शर्मा का भी निर्माण कराया जा रहा हैं लेकिन ऑन लाईन पोर्टल पर इन दिनों दर्रोनी पंचायत 668 लेवर ऑन लाईन दिखाई जा रही हैं। जब इस लेवर के संबंध में इंजीनियर नीरज खरे से चर्चा की तो उनका कहना था कि यह लेवर गलती से पोर्टल पर दर्ज हो गई हैं, लेकिन स्थानीय व्यक्तियों का कहना है कि मात्र 68 लोगों मजदूरी करना बताया जा रहा हैं। जब यहां के पंचायत सचिवों से बात की तो दोनों में से किसी भी पंचायत सचिव ने पुष्टि नहीं की हम दर्रोनी पंचायत में हैं बगैर धनीधोरी के इस पंचायत संचालन आखिर कर कौन रहा हैं? और इस लेवर की ऑन लाईन डिमांड कौन डाल रहा हैं।
वॉक्स:-
रोजगार सहायक भी नहीं हैं दर्रोनी पंचायत में
दर्रोनी पंचायत में यदि गौर किया जाए तो पूर्र्व में मस्तराम रावत रोजगार सहायक था जिसका स्थानांतरण वर्तमान में गढ़ीबरौद में हो गया हैं, ऐसी स्थिति में बगैर रोजगार सहायक के यहां पंचायत का कोई भी धनीधोरी नहीं हैं जिसकी जानकारी जिले के एपीओ को भी नहीं हैं या जबकि यह पंचायत पूर्र्व में कई मामलों में चर्चित रही हैं।
इनका कहना हैं।
आपने मुझे दर्रोनी पंचायत के बारे में अवगत कराया हैं मैं जनपद सीर्ईओ से चर्चा करके, जरूर इस मामले की जानकारी लेकर पता करता हूं की यहां पंचायत सचिव कौन हैं, वहीं लेवर किसके माध्यम से डाली गई हैं।
उमराव मरावी
जिला पंचायत सीईओ
इनका कहना हैं।
आपके द्वारा जो जानकारी दी जा रही हैं उसके विषय में में तत्काल सीईओ से बात करता हूं यदि ऐसा कहीं किया जा रहा हैं तो जांच कराकर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
अक्षय कुमार सिंह
जिलाधीश शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं