Breaking News

अन्न उत्सव के दौरान उचित मूल्य की दुकान बंद मिलने पर विक्रेता को नोटिस जारी

अन्न उत्सव के दौरान उचित मूल्य की दुकान बंद मिलने पर विक्रेता को नोटिस जारी




शिवपुरी, 08 फरवरी 2022/ अन्न उत्सव के दौरान अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी गणेश जायसवाल द्वारा अनुविभाग शिवपुरी की शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम कांकर में शासकीय उचित मूल्य की दुकान बंद पाए जाने पर संबंधित विक्रेता को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए है।

एसडीएम शिवपुरी ने निरीक्षण के दौरान शासकीय उचित मूल्य की दुकान सिंहनिवास, सतनवाडाकलां, कांकर एवं सकलपुर का निरीक्षण किया। अन्न उत्सव के दिन शासकीय उचित मूल्य की दुकान कांकर बंद पायी गई। इस लापरवाही के लिए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शिवपुरी गौरव कदम को निर्देशित कर उचित मूल्य की दुकान कांकर को शील्ड किया गया तथा संबंधित विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं