बैराड़ वासियों के प्यार को देखकर मैं अभिभूत हूं: राज्यमंत्री दर्जा नरेन्द्र बिरथरे
बैराड़ वासियों के प्यार को देखकर मैं अभिभूत हूं: राज्यमंत्री दर्जा नरेन्द्र बिरथरे
प्रथम आगमन पर सैकड़ों जगह हुआ नरेन्द्र बिरथरे का भव्य स्वागत
शिवपुरी ब्यूरो। पूर्व विधायक एवं नवनियुक्त राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नरेन्द्र बिरथरे के प्रथम बार बैराड़ आगमन पर न केवल भाजपा के कार्यकर्र्ताओं ने दिल खोलकर स्वागत किया अपितु स्थानीय नागरिकों ने भी अपने दिल से उनके लिए स्वागत के द्वार खोल दिए। यह प्रथम अवसर था जब नरेन्द्र बिरथरे अपने काफिले के साथ बैराड़ में दाखिल हुए तो स्वागत का सिलसिला ऐसा चला की थमने का नाम ही नहीं ले रहा था। बैराड़ में प्रथम नगर आगमन पर नरेन्द्र बिरथरे का सैकड़ों भव्य स्वागत किया गया। पलक पावड़े बिछा कर किया। इस दौरान नरेन्द्र बिरथरे की आगवानी राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने की। इस दौरान उनके साथ में भाजपा के नव निर्वाचित भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीनत सैन, प्रथ्वी राज सिंह जादौन, सोनू बिरथरे, भाजपा मंडल अध्यक्ष आशुतोष जैमनी, बैराड़ मंडल अध्यक्ष विक्की मंगल, भाजपा कार्र्यकर्ता उपस्थित रहे। कई जगह उनको फलों से तौला गया। बैराड़ वासियों को प्यार को देकर नरेन्द्र बिरथरे पूरी तरह अभिभूत हो गए और दिल की गहराईयों से सभी बैराड़ वासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कहां कहां हुआ स्वागत
सर्व प्रथम बजरंगदल, सोहन राठौर, मुन्नालाल शर्मा अमरपुर, महावीर शर्मा पिपलौदा, डॉ. विष्णु शर्मा, देवेन्द्र गुप्ता, वीरेन्द्र गुप्ता, डॉ.प्रदीप भारद्वाज, धर्मवीर भारद्वाज, अखिल उपाध्याय अमरपुर वाले, वासुदेव राजौरिया, धीरज व्यास, कमलेश तिवारी, माताचरण शर्मा, डॉ. जनवेद वर्मा, डॉ. तुलाराम यादव, रामपाल रावत, लक्ष्मण व्यास, लक्ष्मण रावत, शैलू शर्मा एचवाड़ा, कमल उपाध्याय, अजय जैमिनी, सुनील राजौरिया, हेमंत उपाध्याय सहित सैकड़ों कार्यकर्र्ता जगह-जगह उनका जोशीला स्वागत किया।
बचपन की दोस्ती को लेकर अभिभूत हूं: नरेन्द्र बिरथरे
शुक्रवार को बैराड़ नगर में राज्य मंत्री बनने के बाद पहुंचे नरेन्द्र बिरथरे का काफिला जैसे ही मुकेश उपाध्याय अमरपुर वालों के यहां पहुंचा तो वहां मंत्री ने मुकेश उपाध्याय को गले लगाते हुए कहा कि बचपन की दोस्ती के दिन मुझे बहुत याद आते हैं जब भी में इसे लेकर सोचता हूं तो मन पूरी तरह अभिभूत हो जाता हैं। अब व्यस्तता के चलते वह दिन नहीं लौट पायेंगे लेकिन इस तरह पूराने दोस्तों से मिलकर पुरानी यादें ताजा कर दिल गदगद हो जाता हैं।

कोई टिप्पणी नहीं