कलचुरी शिवहरे समाज जिला शिवपुरी के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष किशनस्वरूप शिवहरे(मधुरम स्वीट्स)ने पदभार ग्रहण कर की कार्यकारिणी घोषित
नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों ने की कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया से मुलाकात ।

शिवपुरी ब्यूरो। भगवान सहस्त्रबाहु के पदचिह्नों पर चलने वाला कल्चुरी शिवहरे समाज अब सशक्त और संगठित होकर सामाजिक कार्यों में अग्रणीय रूप से भूमिका निभाएगा साथ ही यही कल्चुरी समाज सामाजिक रूप से संगठित होकर सशक्त समाज का निर्माण भी करेगा जिसमें प्रत्येक समाज बन्धु का अभिन्न योगदान होगा, मुझे सौंपे गए दायित्व के प्रति मैं समस्त कल्चुरी शिवहरे समाज का आभारी हूं और विश्वास दिलाता है कि सामाजिक रूप से दी गई जिम्मेदारी का पूर्ण ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगा। इस जिम्मेदारी का जिम्मा समाजजनों के साथ उठाया कल्चुरी शिवहरे समाज के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष किशनस्वरूप शिवहरे( मधुरम स्वीट्स ) ने जिन्होंने समाज की बागडोर अपने हाथों में लेते हुए पदभार ग्रहण किया और अपने साथ सामजिक लोगों को जोड़ते हुए कार्यकारिणी भी घोषित की जिसमें विभिन्न्न पदाधिकारियों को उनके दायित्व सौंपे गए। इसके पूर्व समाजजनों के द्वारा स्थानीय ऊ नम: शिवाय मंदिर परिसर में समाज के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष किशनस्वरूप शिवहरे का भव्य माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कल्चुरी शिवहरे समाज के समाज बन्धुजन मौजूद रहे। कल्चुरी शिवहरे समाज की कार्यकारिणी घोषित, यह बने पदाधिकारी व सदस्य इस अवसर पर स्वागत समारोह के उपरांत सामाजिक संगठन को सशक्त बनाए रखने के लिए कल्चुरी शिवहरे समाज के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष किशनस्वरूप शिवहरे( मधुरम स्वीट्स) के द्वारा अपने साथ कार्य करने वाले समाज बन्धुजनों को कार्यकारिणी घोषणा के रूप में शामिल किया गया जिसमें कार्यकारिणी में उपाघ्यक्ष डॉ. एम. के. शिवहरे, राकेश चौकसे, बलवीर राय, मुरारीलाल शिवहरे (ठर्रा वाले), महामंत्री वीरेन्द्र शिवहरे (पूर्व पार्षद), कोषाध्यक्ष रमेश शिवहरे (पी. डब्ल्यू. डी.), सह कोषाध्यक्ष के. के. शिवहरे (पूर्व बैंक मैनेजर), संगठन मंत्री दिनेश शिवहरे (पटवारी), सुरेश महाजन (महाजन स्टील), विधिक सलाहकार अनिल चौकसे (एडव्होकेट), प्रचार सचिव रामसिंह शिवहरे (सेकेट्री), कार्यालय सचिव - विनोद शिवहरे (एल. आई. सी.), कार्यकारिणी-रविकांत चौकसे (टम्मू भईया) गणेश शिवहरे (बछौरा),मुरारीलाल शिवहरे (ठरी वाले), राजकुमार शिवहरे (कोलारस), राजेन्द्र शिवहरे (फतेहहपुर), चिरौंजी लाल शिवहरे (बछौरा), विजय शिवहरे (हास्पीटल), दर्शन शिवहरे (पी. डब्ल्यू. डी.), नरेन्द्र शिवहरे (फोटोग्राफर), राजेश शिवहरे (एम. आर.), राजेश शिवहरे (कत्थाशमल), मुकेश शिवहरे (कलारबाग), केशव शिवहरे (एल.आई. सी.), अनिल शिवहरे (शकराना वाले),विशम्बर राय, अजय राय ( अम्बे मेशडकल), अशोक शिवहरे ( टरेवल्स वाले), केशव शिवहरे (भूसे वाले), दिनेश राय, विवेक शिवहरे, प्रदीप चैकसे ( एडव्होकेट),शिवकुमार राय अवधेश शिवहरे, शामिल है। वहीं महिला समिति में ज्योति चौकसे, डॉ. हिमांशी चौकसे, श्रीमती रेखा राय, श्रीमती भावना शिवहरे, श्रीमती निहारिका शिवहरे, श्रीमती रेखा शिवहरे आदि से मिलकर शिवहरे समाज की कार्यकारिणी की शुभकामनायें दी।

कोई टिप्पणी नहीं