स्वच्छता के लिए रेजर स्ट्रीट को शिवपुरी नगर पालिका ने किया सम्मानित
7 माह में ही स्थापित किए आयाम
शिवपुरी ब्यूरो- शहर के कमला गंज स्थित रेजर स्ट्रीट संस्थान को नगर पालिका परिषद शिवपुरी ने स्वच्छता के लिए सम्मानित किया है नपा का कहना है कि इस संस्थान में साफ सफाई और स्वच्छता का जिस ढंग से खयाल रखा जाता है वह निश्चित तौर पर कोविड-19 और कोरोना जैसी महामारी के समय में अन्य संस्थाओं एवं लोगों के लिए भी प्रेरणाप्रद है इस संस्थान को अभी शिवपुरी शहर में संचालित होते हुए सिर्फ 7 माह का समय ही बीता है ऐसे में सफलता की ऊंचाइयों को छूते हुए रेज़र स्ट्रीट ने कई और आयाम स्थापित कर दिए हैं यहां व्यक्ति के मेकओवर और लुक को ही नहीं बदला जा रहा बल्कि उसके व्यक्तित्व मैं भी निखार लाने का काम किया जा रहा है नगरपालिका के आर आई सुधीर मिश्रा ए आर आई आसिफ खान, राजेंद्र वशिष्ठ, संजय गुप्ता इत्यादि कर्मचारियों ने इसी सेवा के चलते रेजर स्ट्रीट को सम्मानित करने का काम किया ।

कोई टिप्पणी नहीं