Breaking News

शिवपुरी के साई बाबा मंदिर का 12 वां स्थापना दिवस आज

शिवपुरी के साई बाबा मंदिर का 12 वां स्थापना दिवस आज 

होंगे अनेक कार्यक्रम एवं निकलेंगी भव्य पालकी यात्रा 

साई बाबा के भक्त पधार कर ले पूण्य लाभ 




शिवपुरी ब्यूरो- ॐ साँई राम 

सभी साँई भक्तों को जान कर बड़ा हर्ष होगा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी साई बाबा मंदिर का 12 वां स्थापना दिवस आज 4 मार्च 2022 को बड़ी धूमधाम से बनाया जा रहा है । यह होंगे कार्यक्रम सुबह 11 बजे से 3 बजे तक भंडारा व शाम 4 बजे से साई बाबा की भव्य पालकी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है सभी साई भक्तों से निवेदन की साई बाबा मंदिर फिजिकल पानी की टंकी के पीछे पधार कर पूण्य लाभ उठावें।

कोई टिप्पणी नहीं