श्री गोवर्धन सेवा समिति शिवपुरी वालों की ओर से विशाल भंडारा एवं श्रीमद् भागवत कथा गोवर्धन में 20 मार्च से 26 मार्च तक
श्री गोवर्धन सेवा समिति शिवपुरी वालों की ओर से विशाल भंडारा एवं श्रीमद् भागवत कथा गोवर्धन में 20 मार्च से 26 मार्च तक
आचार्य बाल योगी वासुदेव नंदनी भार्गव कथा का रसपान कराएंगी ।
शिवपुरी ब्यूरो । श्री गोवर्धन सेवा समिती शिवपुरी वालों की ओर से चौदहवां भंडारा एवं श्रीमद् भागवत कथा परिक्रमा मार्ग में स्थित गोवर्धन गिर्राज धाम पर 20 मार्च से 26 मार्च तक होगी। आचार्य बाल योगी वासुदेव नंदनी भार्गव इस दौरान कथा का रसपान कराएंगी। 26 मार्च को पूर्णाहुति एवं कथा समापन उपरांत 27 मार्च को भंडारा किया जाएगा। श्री गोवर्धन सेवा समिती द्वारा प्रति वर्ष गोवर्धन में भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष समिति के सभी सदस्यों ने भंडारे के साथ भागवत कथा करने का निर्णय लिया, इसी क्रम में यह आयोजन किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं