मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्म दिवस पर जतन उजाला सेवा संस्था ने रोपे 51 पौधे ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्म दिवस पर जतन उजाला सेवा संस्था ने रोपे 51 पौधे ।
जतन उजाला सेवा संस्था के संचालक अशोक शर्मा ने लिया मनियर मुक्तिधाम को गोद, कहा की हरियाली से बनाएंगे सुंदर ।
शिवपुरी ब्यूरो- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिवस पर मनियर स्थित बस स्टैंड के पीछे पार्क पर जतन उजाला सेवा संस्था शिवपुरी द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म दिवस के उपलक्ष में 51 पौधे रोपित कर उनका जन्मदिवस मनाया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह रहें वही विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ,नगर पालिका शिवपुरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीएमओ शैलेंद्र अवस्थी,महावीर जैन परियोजना अधिकारी शहरी आजीविका मिशन जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एस,सी व्यास एफ एल सी, महेश शर्मा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद शिवपुरी के जिला समन्वयक रीना शर्मा ब्लॉक समन्वयक शिशुपाल सिंह जादौन उपस्थित रहे कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने अपनी रुचि दिखाई ।
जिसमें जीतू कुशवाह और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उपस्थित लोगों ने पौधों को वायुदूत ऐप के माध्यम से अपलोड किया और शपथ ली कि हम इन को संरक्षित करेंगे!
नगर पालिका सीएमओ अवस्थी ने कहा कि पार्क बहुत अच्छा है इस में बैठने की व्यवस्थाएं के लिए कुर्सियों की व्यवस्था और लाइट की व्यवस्था जल्द की जाएगी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को स्थानीय लोगों द्वारा बताया कि यह असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है इस पर पुलिस अधीक्षक कहा कि आप पुलिस को सूचना दें तुरंत कार्यवाही की जाएगी!
मनियर पार्क में असुविधा हो रही इस लिए लोगों ने जिलाधीश को अवगत कराया जतन उजाला सेवा संस्था के संचालक अशोक शर्मा ने पार्क मैं स्थानीय नागरिकों को आ रही समस्याओं से जिलाधीश को अवगत कराया और कहा कि पार्क में टाइल्स लगी हुई है लेकिन सफाई का अभाव है चारों तरफ से खुला हुआ है लाइट व नागरिकों बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था की जाए तो बहुत ही अच्छा होगा इस पर जिलाधीश ने सीएमओ अवस्थी को अवगत कराया साथी सीएमओ ने कहा कि कुर्सियों के लिए का आर्डर किया हुआ है जल्द ही आने पर जरूरत के अनुसार पार्कों को उपलब्ध कराई जाएंगी ।
लाइट की व्यवस्था को भी जल्दी सुधार किया जाएगा ! कलेक्टर ने अवगत कराया कि गर्मियां अब तेज होने वाली है इससे पक्षियों की आवाजाही बनी रहे पानी के सकोड़ो की व्यवस्था की जाए पार्क में लगभग 10 जगह सकोरे लगाए जाए और उनको दाना पानी भी स्थानीय लोगों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाए तो बेहतर होगा! इस पर जतन उजाला सेवा संस्था से अशोक शर्मा ने कहा कि पार्क संस्था की तरफ से पक्षियों के लिए 10 सकोरे पार्क में लगाए जाएंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं