Breaking News

एम.पी वर्किंग जनर्लस्टि यूनियन जिला इकाई शिवपुरी का होली मिलन समारोह धूमधाम से सम्पन्न

एम.पी वर्किंग जनर्लस्टि यूनियन जिला इकाई शिवपुरी का होली मिलन समारोह धूमधाम से सम्पन्न

राज्यमंत्री प्रहलाद भारती एवं गणमान्य नागरिक हुए होली मिलन में शामिल ।

वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव,मध्य-प्रदेश व्यापम के सदस्य आलोक एवं इंदौरिया,आईएमसी के चेयरमैन भूपेन्द्र सिंह रावत, जिला चिकित्सालय के आरएमओ डॉ संतोष पाठक एवं समाजसेवी अवधेश शिवहरे रहे मुख्य रूप से उपस्थित




शिवपुरी ब्यूरो। एम.पी वर्किंग जनर्लस्टि यूनियन जिला इकाई शिवपुरी का होली मिलन समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें वरिष्ठ पत्रकारों एवं गणमान्य नागरिकों सहित कई दर्जन पत्रकारों ने उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए ।

एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के जिला कार्यालय होटल वरुण इन के सामने नाई की बगिया में आयोजित किया गया ।

जिसमें राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव,आलोक एम इंन्दौरिया,जिला चिकित्सालय के आर एम ओ डॉ संतोष पाठक,आईएमसी के चेयरमैन भूपेन्द्र सिंह रावत एवं समाजसेवी अवधेश शिवहरे प्रमुख रूप से उपस्थित थे । मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इसके पश्चात होली मिलन समारोह के तहत उपस्थित पत्रकारों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली और रंग पंचमी की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव ने कहा कि होली मिलन जैसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते रहना चाहिए जिससे आपस में मेल मिलाव की भावना बनी रहती है साथ ही गिले-शिकवे की भावना भी दूर होती हैं । वरिष्ठ पत्रकार आलोक एवं इंदौरिया ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों को भी एकजुट होकर कार्य करना चाहिए जिससे संगठन की एकता नजर आती है जिसका लाभ पत्रकारों के साथ संगठन को भी इस से मजबूती मिलती है । आईएमसी के चेयरमैन भूपेन्द्र सिंह रावत, डॉ संतोष पाठक,समाजसेवी अवधेश शिवहरे आदि ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं दी । वहीं एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला इकाई के महासचिव के पद पर घनश्याम श्रीवास्तव को मनोनीत किया गया ।

कार्यक्रम के आयोजक जिलाध्यक्ष लालू शर्मा ने होली मिलन समारोह में पधारे हुए सभी पत्रकारों और गणमान्य नागरिकों का  आभार व्यक्त किया । 

इस अवसर पर प्रमोद श्रीवास्तव,मुकेश जैन,संजय बैचैन, अजय शर्मा, फरमान अली, गुरुशरण शर्मा,किरन कुमार शर्मा,राजकुमार शर्मा,विजय विदास,अशोक शर्मा, अतुल गौड, मनीष बंसल, नेपाल सिंह, सतोष शर्मा, दुर्गेश गुप्ता,विकास दंडोतिया, आदित्य शिवपुरी, विनय धौलपुरिया, जाहर सिंह रावत,शालू गोस्वामी,आरती परिहार,सागर सोनी,हरिवल्लभ शर्मा, तिवारी जी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।




कोई टिप्पणी नहीं