समाजसेवी यशपाल सिंह रावत और आईएमसी के चेयरमैन भूपेन्द्र सिंह रावत ने शिवपुरी और प्रदेशवासियों को दीं होली की शुभकामनाएँ
समाजसेवी यशपाल सिंह रावत और आईएमसी के चेयरमैन भूपेन्द्र सिंह रावत ने शिवपुरी और प्रदेशवासियों को दीं होली की शुभकामनाएँ
शिवपुरी ब्यूरो- पटेल एण्ड संस पडोरा के संचालक एवं रावत समाज के जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह रावत और आईएमसी के चेयरमैन भूपेन्द्र सिंह रावत ने शिवपुरी और प्रदेशवासियों को रंगों के पर्व होली पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। श्री भूपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उल्लास और उमंग के इस पर्व को हम सब मिल-जुलकर प्रेम और भाईचारे से मनाएँ।
आईएमसी के चेयरमैन भूपेन्द्र सिंह रावत ने शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि भारतीय लोक संस्कृति से जुड़े अनूठे पर्व होली से हमारी सामाजिक समरसता तथा राष्ट्रीय एकता की भावना सुदृढ़ होती है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इस पावन पर्व को आपसी सद्भाव के साथ मनायें, कोई भी ऐसा कार्य नहीं करें, जिससे दूसरों को कष्ट हो। अपने भाव, भावनाओं और आचरण से पर्व की गौरवशाली परंपराओं को सशक्त करें।

कोई टिप्पणी नहीं