खेलों से युवाओं का होगा सर्वगीण विकास - राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती
खेलों से युवाओं का होगा सर्वगीण विकास - राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती
सतवाड़ा खुर्द मंडल की ओर से चल रहें टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट सम्पन्न
शिवपुरी ब्यूरो- सतवाड़ा खुर्द मंडल की ओर से आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष पाठ्य पुस्तक निगम राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त प्रहलाद भारती रहे । इस मौके पर आयोजन समिति के पदाधिकारी अमित किरार, अतिबल धाकड़ ,शिशुपाल सिंह धाकड़ ,बंटी किरार ,शिव सिंह धाकड़, देवेंद्र शिवहरे, आदि द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया ।
फाइनल मैच बध्यखेड़ी और बैराड़ जूनियर के बीच हुआ जिसमें बैराड़ जूनियर ने 148 रन बनाए बध्यखेड़ी ने 108 रन बनाए जिसमें बैराड़ जूनियर ने जीत हासिल की। विजेता टीम को 41000 नगद एवम शील्ड तथा उपविजेता टीम को 21000 नगद एवम शील्ड प्रदान की गई ।
प्रहलाद भारती ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन होने से अनुशासन एवम टीम भावना का विकास होता है भारती जी ने कहा कि खिलाड़ी यदि जज्बा और जुनून बनाए रखे तो उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता इस तरह के आयोजन होने से खिलाड़ियों में स्वस्थ्य तन और स्वस्थ्य मन का विकास होता है ।खेल,खेल भावना के साथ खेलना चाहिए । खिलाड़ियों की क्षेत्र और समाज में एक अलग ही पहचान बनती है ।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री प्रद्युमन धाकड़, जनपद उपाध्यक्ष श्री अरविंद चकराना , कल्याण धाकड़ घनश्याम, सुघर सिंह ,आनंद गोस्वामी अजीत सरदार आदि उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं