जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा ने विश्व जल दिवस के अवसर पर जगह-जगह लगवाई पानी की टंकियां
जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा ने विश्व जल दिवस के अवसर पर जगह-जगह लगवाई पानी की टंकियां
शिवपुरी ब्यूरो- बीते रोज विश्व जल दिवस के उपलक्ष में जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा की महिलाओं ने शंकर कॉलोनी के पार्क में जानवरों के पीने के पानी की टंकी लगवाई जिससे जानवरों को भरी गर्मी में पीने के पानी की परेशानी दूर की जा सके जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा की महिलाओं ने प्रण लिया था कि जानवरों को प्यासे नहीं रहने देंगे और आज जल दिवस के अवसर पर उन्होंने पानी की टंकी की l व्यवस्था की जिसमें में जोन डायरेक्टर एस एम ए प्रियंका शिवहरे आईपीपी जेसी स्मिता सिंगल प्रेसिडेंट जेसी आशु अग्रवाल सचिव जैसी रश्मि गोयल जैसी रुचि मंगल जैसी नीता श्रीवास्तव जैसी निशा गोयल जैसी रुचि मंगल जेसी प्रियंका सोनी जेसी शिल्पी शर्मा आइकॉन ब्यूटी पार्लर जेसी नीतू ज्वेलर्स एवं सभी जेसीआई की महिलाएं उपस्थित रहीं । इस प्रोग्राम नीतू जैन महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

कोई टिप्पणी नहीं