हमारे प्रदेश की महिलाएं अनेकों जगह नाम रोशन कर रहीं हैं वह किसी से भी पीछे नहीं हैं- समाजसेवी अशोक शर्मा
हमारे प्रदेश की महिलाएं अनेकों जगह नाम रोशन कर रहीं हैं वह किसी से भी पीछे नहीं हैं- समाजसेवी अशोक शर्मा
जरूरतमंद महिलाओं के बीच पहुंचकर जतन उजाला सेवा संस्था ने मनाया महिला दिवस ।
संस्था का सराहनीय कार्य- 35 महिलाओं को महिला दिवस पर दिया किचन का सामान ।
शिवपुरी ब्यूरो- समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य करने वाली समाज सेवी संस्था जतन उजाला सेवा संस्था ने बीते रोज शहर के वार्ड क्रमांक 2 शक्तिपुरम में जरूरतमंद महिलाओं के बीच पहुंचकर महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें लगभग 35 जरूरतमंद महिलाओं को उपहार स्वरूप किचन का सामान देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर मौजूदा महिलाओं के चेहरे पर खुशहाली देखी गई इतना ही नहीं उन्होंने संस्था का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आपके द्वारा हमारे लिए दिए गए सम्मान को हम कभी नहीं भूल पाएंगे आपकी संस्था हमेशा ऊंचाइयों तक पहुंचे ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के संचालक अशोक शर्मा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में सभी महिलाओं का सम्मान सबसे आगे हैं इसलिए केंद्र और राज्य की सरकार नियमित रूप से सभी वर्ग की महिलाओं के लिए अनेक तरह की योजनाएं संचालित कर रही है । हम भी हमारी संस्था की ओर से शासन की योजनाओं को आप तक पहुंचाते हैं और आगे भी पहुंचाने का प्रयास करेंगे जिससे कि महिलाएं कोई भी समाज की हो कोई से भी वर्ग की हो शासन की योजनाएं से वंचित ना रह पाए यह हमारा प्रयास है । महिला दिवस के अवसर पर आप सभी को सम्मानित करते हुए हमें खुशी हो रही है कि नारी शक्ति किसी से पीछे नहीं है हमारी संस्था की ओर से आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।
इस अवसर पर जतन उजाला सेवा संस्था के संचालक अशोक शर्मा एवं मित्र और पदाधिकारी उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं