भाजपा नगर मंडल शिवपुरी के आईटी सेल प्रभारी बने आशीष सेन , तो पुरानी शिवपुरी मंडल आईटी सेल प्रभारी बनें प्रशांत राठौर ।
भाजपा नगर मंडल शिवपुरी के आईटी सेल प्रभारी बने आशीष सेन , तो पुरानी शिवपुरी मंडल आईटी सेल प्रभारी बनें प्रशांत राठौर ।
शिवपुरी ब्यूरो। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी एवं पुरानी शिवपुरी मंडल अध्यक्ष केपी परमार द्वारा अपनी बहूप्रतिक्षित कार्यकारिणी आखिरकार घोषित कर दी। जिसमें भाजपा नगर मंडल शिवपुरी से आईटी सेल प्रभारी *आशीष सेन* जी को बनाया गया तथा नगर मंडल पुरानी शिवपुरी *प्रशांत राठोर* आईटी सेल प्रभारी बने इन दोनों प्रभारियों को नियुक्त होने पर सभी शहर वासियों ने तथा शुभचिंतकों ने उनको सोशल मीडिया तथा पुष्पमाला मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी आशीष सेन ने बताया कि हम दोनों को श्रीमंत यशोधरा राजे जी महाराज साहब के आशीर्वाद से तथा दोनों नगर मंडल अध्यक्ष के निर्देशन में आईटी सेल प्रभारी बना दिया है हमें आशा है कि हम इस पद खड़े उतरेंगे हम महाराज साहब और दोनों मंडल अध्यक्ष जी का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करते है और अपने दायित्व को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं