जैक "एन" जिल इंटरनेशनल स्कूल में हर्बल व इको फ्रेंडली रंग बनाने की कार्यशाला सम्पन्न
जैक "एन" जिल इंटरनेशनल स्कूल में हर्बल व इको फ्रेंडली रंग बनाने की कार्यशाला सम्पन्न
बरसाने की तर्ज पर राधा कृष्ण के स्वरूप में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति और हर्बल रंगों के साथ बच्चों ने खेली फूलों से होली ।
शिवपुरी ब्यूरो- शहर के प्रतिष्ठित न्यू जैक "एन" जिल इंटरनेशनल स्कूल सीनियर विंग पोहरी रोड़ (ग्वालियर फोरलाइन) पर होली के उपलक्ष्य में होली के लिए अरारोट, सब्जियों, फूलों और खाने वाले रंगों का उपयोग करके हर्बल व इको फ्रेंडली रंग बनाने की कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें इन्दौर से पधारे लोकेन्द्र सिंह चौहान द्वारा बच्चों को बताया गया कि हम इन उपयोगी चीजों से कैसे रंग तैयार करते हैं और इसके बाद स्कूल प्रांगण में बरसाने की तर्ज पर राधा कृष्ण के स्वरूप में बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी और स्टाफ के द्वारा भगवान के स्वरुप में राधा कृष्ण पर पुष्प वर्षा कर बच्चों के साथ होली खेली गई जिसमें बच्चों को होली के पर्व के बारे में भी बताया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि आदित्य शिवपुरी एवं समाजसेवी लालू शर्मा उपस्थित थे ।
स्कूल के डायरेक्टर जाहर सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरीके से होली हमें सतरंगी समरसता का संदेश देती है यह पर्व प्यार भरे रंगों से सजा है धर्म और संप्रदाय जाति में एकजुटता का संदेश देती है हम सभी से निवेदन करते हैं की होली के रंगों की तरह सब लोग मिलजुल कर ही रहें ।
इस आयोजन में विद्यालय के दोनों कैम्पस के छात्रों व समस्त स्टाफ ने बनाए गये हर्बल रंगों व फ़ूलों से होली खेलकर फाग उत्सव मनाया ।
इस अवसर पर विद्यालय की संचालिका श्रीमती मनीषा रावत, प्राचार्या प्राची शर्मा (जूनियर विंग) व प्राचार्या पूनम संधू (सीनियर विंग) एवं बच्चों व स्टाफ के अलावा अनेक लोग उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं