पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने बदरवास में दिया सीएम के नाम ज्ञापन
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने बदरवास में दिया सीएम के नाम ज्ञापन
मप्र में भी बहाल की जाए पुरानी पेंशन: संयुक्त कर्मचारी मोर्चा
शिवपुरी ब्यूरो- पुरानी पेंशन को फिर से बहाल करने के लिए कर्मचारी संयुक्त मोर्चा और पुरानी पेंशन बहाली संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन बदरवास तहसीलदार प्रदीप भार्गव को सौंपा ।ज्ञापन में मांग की गई कि कर्मचारी हित में प्रदेश में भी एनपीएस को बंद कर फिर से पुरानी पेंशन बहाली की जाए।
पुरानी पेंशन बहाली संगठन के प्रदेश सचिव गोविन्द अवस्थी,स्नेह रघुवंशी,मनीष बैरागी, कपिल परिहार ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रांतीय आव्हान पर बदरवास विकासखंड मुख्यालय पर सभी कर्मचारियों ने एकत्रित होकर मुख्यमंत्रीजी के नाम ज्ञापन बदरवास तहसीलदार प्रदीप भार्गव को सौंपा।मुख्यमंत्रीजी नाम दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि 2005 से प्रदेश के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बंद करके नई पेंशन योजना लागू की गई है।जिसके चलते कर्मचारियों का सेवानिवृत्ति के पश्चात भविष्य अंधकारमय हो गया है। जहां पुरानी पेंशन योजना में सेवानिवृत्ति के समय मिल रहे अंतिम वेतन का आधा पेंशन के रूप में प्राप्त होता है, वहीं नई पेंशन योजना में कर्मचारियों एवं शासन की ओर से जमा अंशदान की राशि को शेयर मार्केट में लगा दिया जाता है। सेवानिवृति पर भी कर्मचारी को 600 रु. से लेकर डेढ़ से दो हजार रुपए ही पेंशन मिलती है। कर्मचारी पूरे जीवन भर सरकार की सेवा करता है किंतु उसे उसका हक पुरानी पेंशन नहीं दी जा रही है। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्रीजी से मांग की गई है कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ की तरह मध्यप्रदेश में भी समस्त कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना करते हुए "बुढ़ापे की लाठी" पुरानी परिवार पेंशन योजना लागू की जाए, ताकि प्रदेश के कर्मचारी सम्मान के साथ रिटायरमेंट के बाद का जीवन गुजार सकें।
इस अवसर पर गोविन्द अवस्थी,मनीष बैरागी,कपिल परिहार,स्नेह रघुवंशी, लक्ष्मणसिंह यादव, कुलदीप ग्वाल,जितेंद्र शर्मा,मोहन शुक्ला फौजी,पंचम कुशवाह, धर्मेंद्र रघुवंशी,विनीत श्रीवास्तव,प्रदीप शर्मा,राजेन्द्र कुशवाह,वैभव सक्सेना,शिवकुमार शर्मा,हेमंत अग्रवाल,राजकुमार शर्मा,चंद्रवीर सेंगर, मुकेश शर्मा,रविंद्र चौरसिया,हरिबल्लभ शर्मा,आनंद शर्मा,मोहनसिंह कुशवाह,जगदीश यादव,विनोद ओझा,धर्मपाल यादव,अटल बझैया,सीताराम ओझा,राकेश अहिरवार, देवेंद्र भारती,राकेश सोनी,जगदीश यादव,भानु प्रताप यादव,श्रीपाल यादव ललिताचरण धाकड़,विक्रम परिहार,रामलाल भूरा,नानियाराम,बहादुरसिंह भदोलिया,शंकरसिंह बारेला,मोहन भिलाला,किशोर पटवा,विकास शर्मा,शिवमोहन नामदेव,अरविंद कुशवाह,महेंद्र राजपूत भगत सिंह,जंडेलसिंह सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं