Breaking News

एशियन कैनो स्प्रींट एवं पैरा कैनो चैम्पियनशिप,थाईलैण्ड के पदक विजेता खिलाड़ियों ने की खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया से सौजन्य भेंट

एशियन कैनो स्प्रींट एवं पैरा कैनो चैम्पियनशिप,थाईलैण्ड के पदक विजेता खिलाड़ियों ने की खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया से सौजन्य भेंट

खेल मंत्री श्रीमंत ने पदक विजेता खिलाड़ियों को दी बधाई




भोपाल, दिनांक 30 मार्च, 2022 

एशियन कैनो स्प्रींट एवं पैरा कैनो चैम्पियनशिप के पदक विजेता खिलाड़ियों ने आज प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया से उनके निवास पर सौजन्य भेंट कर चैम्पियनशिप में अर्जित अपनी उपलब्धिों से उन्हें अवगत कराया। मान. मंत्री जी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को उनकी अर्जित उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने विभागीय नियमानुसार पदक अर्जित करने की राशि के चेक खिलाड़ियों को प्रदान किए। उन्होंने खिलाड़ियों से और लगन और मेहनत से खेलने की सलाह दी। उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

उल्लेखनीय है कि थाईलैण्ड के पट्टाया में 24 से 27 मार्च तक खेली गई एशियन कैनो स्प्रींट एंड पैरा कैनो चैम्पियनशिप 2022 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अकादमी के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण, एक रजत और पांच कांस्य सहित कुल सात पदक अर्जित किए। खिलाड़ियों में:-

1. पैरा कैनो खिलाड़ी प्राची यादव ने वूमेन व्हीएल-2 की 200 मीटर रेस में स्वर्ण पदक।

2. अक्षित बारोई और नितिन वर्मा की जोड़ी ने के-2 जूनियर मेन 1000 मीटर रेस में रजत पदक।

3. नीरज वर्मा ने सी-1 जूनियर मेन 1000 मीटर रेस में कांस्य पदक।

4. देवेन्द्र सेन और नीरज वर्मा की जोड़ी ने सी-2 जूनियर मेन 1000 मीटर रेस में कांस्य पदक।

5. नीरज वर्मा ने सी-1 जूनियर मेन 500 मीटर रेस में कांस्य पदक।

6. देवेन्द्र सेन और नीरज वर्मा की जोड़ी ने सी-2 मेन 500 मीटर रेस में कांस्य पदक।

7. कावेरी ढ़ीमर, नमिता चंदेल और शिवानी वर्मा ने महिलाओं की 200 मीटर सी-4 स्पर्धा में कांस्य पदक अर्जित किया।

कोई टिप्पणी नहीं