बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए करें हेल्पलाइन का नंबर डायल: डॉ सुषमा पांडे
बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए करें हेल्पलाइन का नंबर डायल: डॉ सुषमा पांडे
बच्चों ने चाइल्ड हेल्प लाइन के संबंध में कई सवाल पूछें
सीडब्ल्यूसी की ओर से स्कूली बच्चों को वितरित किए वॉटर बॉटल
शाकउमावि आदर्श नगर में छात्राओं को किया जागरूक
शिवपुरी ब्यूरो- हिंसा से पीडि़त महिलाओं जिनमें 18 वर्ष से कम आयु की बालिकाएं भी शामिल है, इन्हें वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से सहायता एवं सहयोग प्रदान किया जाता है। पीडि़त बालिका को आपातकालीन और गैर आपातकालीन सुविधाएं जिनमें चिकित्सा, विधि, मनोवैज्ञानिक परामर्श, आश्रय आदि शामिल हैं, प्रदान की जाती हैं। बच्चों की सहायता के लिए चाइल्ड लाइन का हेल्पलाइन नंबर 1098 है जिस पर कोई भी पीडि़ता कॉल करके स्वयं सहायता मांग सकती है अथवा दूसरों को सहायता प्रदान करने संबंधी जानकारी शेयर कर सकती है। सूचनादाता का नाम गुप्त रखा जाता है। यह महत्वपूर्ण जानकारी आज एकीकृत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर में महिला बाल विकास एवं सीडब्ल्यूसी के संयुक्त बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉ सुषमा पांडे ने छात्राओं को संबोधित करते हुए दी। इस दौरान अनुसार घरेलू हिंसा, दहेज समस्या, बाल विवाह आदि पर भी सारगर्भित शब्दों में प्रकाश डाला गया। माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर की छात्राओं ने कई सवालों के बड़े ही सहज अंदाज में जवाब दिए। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अनीता खंडेलवाल के अलावा समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। बाल कल्याण समिति की ओर से डॉ सुषमा पांडे के अलावा सदस्य रविंद्र कुमार ओझा श्रीमती सुगंधा शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता जितेश जैन वन स्टॉप सेंटर की आरती शर्मा और आरती खटीक मौजूद रहीें। वक्ताओं ने छात्राओं को गुड टच बैड टच के बारे में भी बड़े ही प्रभावपूर्ण ढंग से जानकारी दी। अध्यक्ष सुषमा पांडे ने कहा कि यदि कोई बच्चे कचरा बीनते अथवा भीख मांगते दिखाई देते हैं तो हम सभी का दायित्व है कि वह इसकी सूचना चाईल्ड हेल्पलाइन नंबर पर दें ऐसे बच्चों के पुनर्वास के लिए सीडब्ल्यूसी सदैव तत्पर रहती है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्राओं को सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष डॉ सुषमा पांडे सदस्य श्रीमती सुगंधा शर्मा, रविंद्र कुमार ओझा, आरती शर्मा आदि ने वाटर बोतल वितरित की। कार्यक्रम के अंत में सभी आगंतुक मेहमानों का विद्यालय परिवार की ओर से आभार प्रदर्शन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं