अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा और कलेक्टर ने दिए निर्देश
अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा और कलेक्टर ने दिए निर्देश
शिवपुरी, 04 अप्रैल 2022/ कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने इस सोमवार को आयोजित अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में उपार्जन व्यवस्था, स्वच्छता अभियान, आंगनवाड़ी भवन निर्माण, ऊर्जा साक्षरता अभियान सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में सीएम हेल्पलाइन और समय सीमा के लंबित पत्र की भी समीक्षा की गई। उपार्जन व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जो नोडल अधिकारी और सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं वह अपने क्षेत्र के उपार्जन केंद्र भ्रमण कर निगरानी करें।
स्वच्छता अभियान के लिए भी नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है वह अपने क्षेत्र में भ्रमण करके नगर पालिका सीएमओ को अवगत कराएं जिससे वहां व्यवस्थाओं में सुधार किया जा सके। बैठक में चर्चा करते हुए कृषि विभाग और संबंधित विभाग के अधिकारियों को कहा कि नैनो यूरिया भी यूरिया का एक अच्छा विकल्प है। किसानों को इसकी जानकारी दें ताकि किसान इसका उपयोग करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को हर विकासखंड में 5-5 स्वास्थ्य केंद्र चिन्हित करके समूह को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। समूह द्वारा इनकी साफ सफाई आदि की जिम्मेदारी ली जाएगी। अभी 10 अप्रैल को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए हैं।
उषा ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध
प्रदेश भर में ऊर्जा साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए अब उषा ऐप तैयार किया गया है। यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। सभी इसे डाउनलोड करें और कार्यालयों और संबंधित सभी लोगों को एप के बारे में बताकर डाउनलोड करवाएं और अपना सर्टिफिकेट प्राप्त करें। ऊर्जा साक्षरता अभियान में यदि सभी विभागों द्वारा सक्रिय भागीदारी की जाएगी तो शिवपुरी जिला इसमें सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर सकता है। इसलिए सभी ऊर्जा साक्षरता अभियान से जुड़े।
आंगनबाड़ी भवन निर्माण ना करने वालों को नोटिस जारी करने के निर्देश
अभी पंचायतों में आंगनवाड़ी भवन का निर्माण किया जा रहा है। जिन पंचायतों में समय पर काम नहीं किया गया है और गुणवत्ता युक्त काम नहीं किया जा रहा है उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं