राजनीति में आगे बढऩे के लिए धैर्य की आवश्यकता : राज्यमंत्री प्रहलाद भारती
राजनीति में आगे बढऩे के लिए धैर्य की आवश्यकता : राज्यमंत्री प्रहलाद भारती
भाजपा के नगर मण्डल एवं पुरानी शिवपुरी मण्डल के नव नियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित
शिवपुरी ब्यूरो- राजनीति को सेवा का माध्यम मानकर यदि करोगों तो इसके लिए धैर्य रखना होगा क्योंकि राजनीति में जल्दबाजी से आगे बढऩा कहीं ना कहीं आपके पथ में बाधा बन सकती है, आज भले ही नगर में विभिन्न पद मिले लेकिन यह पद मिलना भी एक नई चुनौती है और यह अवसर भी कि आपको अपने कार्य क्षेत्र में आगे बढ़कर राजनीतिक क्षेत्र में और अधिक कार्य सक्रियता से करना है इसलिए जब भी कोई राजनीतिक कार्यक्रम हो उसे देखें, सुनें और आगे बढ़ें ताकि यह सीख हमेशा जीवन में याद रखी जाए। उक्त उद्गार व्यक्त किए मप्र शासन के राज्यमंत्री प्रहलाद भारती ने जो स्थानीय होटल मातोश्री में मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष गौरव सिंघल के द्वारा कैबीनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के आर्शीवाद से भाजपा नगर मण्डल एवं पुरानी शिवपुरी के नवीन पदाधिकारियों का सम्मान समारोह करने का अवसर प्राप्त करते हुए कर रहे थे। कार्यक्रम की शुरूआत कै.अम्मा महाराज के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर किया गया। मंचासीन अतिथियो में भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता विमलेश गोयल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक खण्डेलवाल, हरिओम राठौर, भाजपा पुरानी शिवपुरी मण्डल के अध्यक्ष के.पी.परमार, नगर मंडल शिवपुरी के अध्यक्ष विपुल जैमिनी, भाजयुमो के नव नियुक्त जिला कोषाध्यक्ष विकास गोयल, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर अल्पेशन मौजूद रहे। मंचासीन अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रदर्शन गौरव सिंघल के द्वारा किया गया जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व पार्षद गणेश गुप्ता के द्वारा किया गया। इस दौरान यहां पुरानी शिवपुरी नगर मंडल एवं नगर मंडल शिवपुरी के समस्त नव नियुक्त पदाधिकारीगण मौजूद रहे जिनका स्वागत सम्मान माल्यार्पण करते हुए गमछा भेंट कर किया गया। इस सम्मान समारोह से अभिभूत होकर नव नियुक्त मंडल के अध्यक्षगणों केपी परमार एवं विपुल जैमिनी ने इस स्वागत समारोह के प्रति मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष गौरव सिंघल के इस अनुकरणीय प्रयास को सराहा और आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं