Breaking News

शिवपुरी में नगरपालिका द्वारा आवारा पशुओं की धरपकड़ जारी

शिवपुरी में नगरपालिका द्वारा आवारा पशुओं की धरपकड़ जारी

शहर को आवारा पशुओं से मुक्त करने की नपा अध्यक्ष की एक पहल


शिवपुरी ब्यूरो ।
शहर के प्रमुख बाजारों से लेकर प्रमुख मार्ग एवं अन्य स्थानों के साथ-साथ थीम रोड से आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान नगर पालिका प्रशासन द्वारा शुरू किया गया है जिसके तहत नगर पालिका प्रशासन द्वारा सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं जिसमें गाय, सांड एवं अन्य पशुओं की धरपकड़ लगातार जारी है जिनकी वजह से शहर के मार्ग तो अवरुद्ध होते ही हैं साथ ही राहगीरों के साथ दुर्घटना भी घटित होती है पूर्व समय में भी आवारा पशुओं के द्वारा कई लोगों पर जानलेवा हमला किया गया था जिसमें शहर के कई नागरिकों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ा था ।

नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा के निर्देशन में चलाई जा रही मुहिम के तहत शहर को आवारा पशुओं से मुक्त कराना है जिसकी वजह से दुर्घटनाएं घटित होती हैं यह मुहिम लगातार जारी रहेंगी ।

कोई टिप्पणी नहीं