Breaking News

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी जिले के खेल अधिकारी को उत्कृष्ट कार्य करने पर किया सम्मानित

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी जिले के खेल अधिकारी को उत्कृष्ट कार्य करने पर किया सम्मानित

खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से शिवपुरी ज़िले में खेलों के अन्तर्गत एक नयी क्रांति आयी है। 

मेरा सम्मान ज़िले के सभी खिलाड़ियों को समर्पित है - खेल अधिकारी के के खरे



शिवपुरी ब्यूरो । बीते रोज शिवपुरी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा खेल अधिकारी के के खरे को शिवपुरी की समस्त जनता के सामने उनके उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर प्रशंसा की और शाबाशी दी।    खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से शिवपुरी ज़िले में खेलों के अन्तर्गत एक नयी क्रांति आयी है। खेल परिसर में नवीन खेल अधोसंरचना का विकास किया जा रहा है जिसमें अंतर्रष्ट्रिय स्तर का रनिंग ट्रैक और शूटिंग रेंज शामिल है वही महिलाओं की देश की प्रथम क्रिकेट अकैडमी का संचालन भी यहाँ किया जा रहा है। आम नागरिकों के लिए जगह जगह पर ओपन जिम लगाया जाना है और कही खेल प्रतियोगिताओं का लगातार आयोजन किया जाना है। जिला खेल अधिकारी और उनकी टीम दिन रात मेहनत करके ग्रामीण से लेकर ज़िले तक खेलो को बढ़ाने का कार्य कर रहे है मुस्कान जैसी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मेडल ले रही है वही सहरिया बालिकाए भी राज्य स्तर पर प्रतिभागितायो में भाग लेके मेडल ले रही है। बीते रोज शिवपुरी में मुख्यमंत्री जी द्वारा खेल अधिकारी के के खरे को शिवपुरी की समस्त जनता के सामने उनके  उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर प्रशंसा की और शाबाशी दी। खेल अधिकारी द्वारा कहा गया है कि “ये सम्मान मेरा नही बल्कि सभी खिलाड़ियों का सम्मान है में ये सम्मान सभी खिलाड़ियों को समर्पित करता हु” वे आगे कहते है की आगे अभी और कार्य करने है में चाहता हु शिवपुरी से जल्दी एक उच्च कोटि का अलिम्पिक खिलाड़ी निकले और देश विदेश में ज़िले का नाम रोशन करे। आज 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री कप का आयोजन जिला खेल परिसर में किया गया । कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी क्षेत्रो में उच्च नेतृत्व के  साथ समन्वय स्थापित कर सभी गतिविधियों पर नज़र रखते हुए अच्छा कार्य करने हेतु मार्गदर्शन देते है ये यह उसका परिणाम है। इस तरह के मार्गदर्शन से हम खेलो में आगे बड़ने के कार्य करते रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं