Breaking News

शिवपुरी में सर्वाइकल का नि:शुल्क इलाज करने वाले समाजसेवी भरत अग्रवाल नारियल वालों का हुआ सम्मान

शिवपुरी में सर्वाइकल का नि:शुल्क इलाज करने वाले समाजसेवी भरत अग्रवाल नारियल वालों का हुआ सम्मान



शिवपुरी- जिला मुख्यालय शिवपुरी पर शरीर की अकडऩ व अन्य प्रकार से शरीर को दर्द देने वाले सर्वाइकल जैसी बीमारी का निशुल्क इलाज समाजसेवी भरत अग्रवाल (नारियल वाले) के द्वारा किया जाता है। आमजन को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने को लेकर जिले के  जवाहर नवोदय विद्यालय (नरवर )में युवा फाउंडेशन दिल्ली का स्पंदन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीसीएफ माधव  नेशनल पार्क डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा एवं विशेष अतिथि डिप्टी इनकम टैक्स कमिश्नर डॉ अरविंद नामदेव ने  लाखों लोगों को सेवा दे रहे सर्वाइकल की और निशुल्क इलाज कर रहे एवं समाज सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए भरत अग्रवाल (नारियल वाले )को  सम्मान किया गया। इस सम्मान पर समाजसेवी भरत अग्रवाल नारियल बालों ने यह सम्मान समस्त सर्वाइकल की बीमारी का उपचार कराने वाले मरीजों को समर्पित किया है और आगे भी अपनी सेवा निरंतर रूप से जारी रखने की बात कही है।

कोई टिप्पणी नहीं