Breaking News

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया

शिवपुरी नगर पालिका कार्यालय में अधिकारी कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ




शिवपुरी ब्यूरो । पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई का जन्म दिवस को नगरपालिका में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया तथा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनको याद किया गया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज नगर पालिका परिषद में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर मुख्यअतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, नवनियुक्त सीएमओ केशव सिंह सगर एवं पार्षदों द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया

इस अवसर पर नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई द्वारा देश हित में विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित किया । जिसमें स्वर्ण चतुर्भुज उनके प्रमुख योजना थी जिसके माध्यम से आवागमन में एक महत्वपूर्ण सुविधा मिली है वहीं उनके ही पद चिन्हों पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनकी योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं इनके प्रयासों से आज गांव गांव को सड़कों से जोड़ गया है जिसका लाभ आमजन को मिल रहा है 

वहीं उन्होंने अपने अधीनस्थ विभागों के अधिकारी कर्मचारियों से कहा कि आम जनता को शासन की योजनाओं का लाभ आवश्यक मिलना चाहिए कोई भी हितग्राही शासन की योजनाओं से लाभ लेने से वंचित ना रहा जाए ।

नवनियुक्त सीएमओ केशव सिंह सगर ने अधिकारी कर्मचारियों को मंच से सुशासन की शपथ दिलाई जिसके तहत उन्होंने कहा कि कर्मचारी अपने कार्य को ईमानदारी और पूर्ण निष्ठा के साथ करें जिससे जनसामान्य को जनहितकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके कार्यक्रम में जिन हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो चुका है ऐसे अनेक हितग्राहियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । 

मंच का संचालन रमेश सिंह द्वारा किया गया इस अवसर पर अनेक वार्डो के पार्षद और नागरिक उपस्थित थें ।

कोई टिप्पणी नहीं