Breaking News

नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ कर रही है सेवा भारती संस्था : एसपी रघुवंश भदौरिया

नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ कर रही है सेवा भारती संस्था : एसपी रघुवंश भदौरिया

वनवासियों के विकास में हरेक व्यक्ति का हो अहम योगदान : सेवा. डीजीपी महेन्द्र शुक्ल

सेवा भारती शिवपुरी का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित, वनवासी भाईयों ने दी रोचक प्रस्तुतियां




शिवपुरी ब्यूरो । नर सेवा ही नारायण सेवा के रूप में समाजसेवी संस्था सेवा भारती इन पंक्तियों को चरितार्थ कर रही है, जहां सहरिया वनवासियों के बालकों को यहां छात्रावास में स्थान देकर उनके व्यक्तित्व विकास को पूर्ण करने में सेवा भाव से लगी हुई है, निश्चित ही आज के इस अर्थयुग में समयाभाव के कारण अनेकों लोग इस तरह के आयेाजनों से जुडऩा चाहते है, इसके लिए प्रयास करें कि शहर के वह मूर्धन्य लोग जो ईश्वरीय कृपा से संपन्न है उन्हें इस सेवा के कार्य से अवश्य जोड़ा जाए, भगवान राम जब वनवास काट रहे थे तब वह जंगलों में वनवासियों के बीच ही थे इसलिए भगवान राम के जीवन से समाज को सीखने की आवश्यकता है। 

राम और वनवासियों के इस प्रसंग पर अपना ओजस्वी उद्बोधन दिया पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया ने जो स्थानीय फतेहपुर स्थित सेवा भारती संस्था के द्वारा संचालित सहरिया वनवासी छात्रावास के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेवानिवृत्त डीजीपी महेन्द्र शुक्ल सपत्निक मौजूद रहे साथ ही कार्यक्रम में गुरूद्वारा प्रबंधक काबल सिंह रंधावा, मेडीकल कॉलेज डीन डॉ.के.बी.वर्मा, सेवानिवृत्त नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं साहित्यकार डॉ.एच.पी.जैन मंचासीन रहे। सर्वप्रथम मॉं सरस्वती एवं विवेकानंद जी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत भाषण सेवा भारती छात्रावास अध्यक्ष हरज्ञान प्रजापति के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश गोयल रजत ने जबकि आभार प्रदर्शन छात्रावास प्रबंधक मुकेश कर्ण के द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्रावास परिसर में विभिन्न क्षेत्रों से आए बच्चों के अभिभावक, नगर के गणमान्य नागरिक, महिला-पुरूष आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं