Breaking News

समाजसेवी अवधेश शिवहरे के स्वामित्व की भूमि पर जबरन अवैध कब्जा करने के लगाए मनगढ़ंत आरोप

समाजसेवी अवधेश शिवहरे के स्वामित्व की भूमि पर जबरन अवैध कब्जा करने के लगाए मनगढ़ंत आरोप

मामला पहुंचा थाना कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी, कराया जायेगा सीमांकन


शिवपुरी - चाहे कोरोना जैसे विकराल हालत हो और घर-घर राशन पहुंचाने की व्यवस्था, या फिर दीपावली पर हर घर पहुंचे मिठाई, इसके अलावा पीड़ित जन सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले समाजसेवी अवधेश शिवहरे के स्वामित्व की भूमि पर  कब्जा करने का मनगढ़ंत आरोप लगाया गया है। यह समाजसेवी अवधेश शिवहरे के द्वारा वर्ष 2010 में सर्वे क्रमांक 209, 214/1 की भूमि 9750 वर्गफुट को भू विक्रेता सिंकी संखला से क्रय किया था और जब प्रार्थी अपने भूमि पर निर्माण कार्य करना शुरू कर ही रहा था कि तभी पड़ोस के ही भूमि स्वामी भानु जैन निवासी कमलागंज पीली कोठी शिवपुरी मौके पर आए और उन्होंने प्रार्थी के स्वामित्व की भूमि पर होने वाले कार्य रोकते हुए अपना राजनीतिक रूप दिखाया। इस मामले को लेकर प्रार्थी अवधेश शिवहरे ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए थाना कोतवाली में शिकायती आवेदन दिया है और अपने स्वामित्व की भूमि पर जबरन विवाद करते हुए निर्माण कार्य रोकने वाले भानु जैन की भूमि का भी सीमांकन करते हुए किए गए अवैध कब्जे के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। मामला थाना कोतवाली पहुंचा और पुलिस ने इस मामले को लेकर तहसीलदार व संबंधित पटवारी के माध्यम से भूमि का सीमांकन कराते हुए जांच कराए जाने की बात कही है।

1 टिप्पणी: