शिवपुरी में अभियान चलाकर जिला परिवहन अधिकारी रंजना सिंह ने पकड़ी अनफिट गाड़ियां, जुरमाने में वसूल किये 19 हजार रुपए ।
शिवपुरी में अभियान चलाकर जिला परिवहन अधिकारी रंजना सिंह ने पकड़ी अनफिट गाड़ियां, जुरमाने में वसूल किये 19 हजार रुपए ।
जिला परिवहन अधिकारी रंजना सिंह का कहना है कि जिले में किसी भी तरह की अनुशासन हीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
उन्होंने वाहन चालकों से भी अपील की है कि वह नियमों के तहत ही वाहन को सड़क पर लाएं और दोपहिया वाहन चालक हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें ।
शिवपुरी ब्यूरो । जिला परिवहन अधिकारी रंजना सिंह कुशवाहा द्वारा वैरियर लगाकर शहर में अवैध व अनाधिकृ रूप से चल रहे वाहनों की जांच की गई और अनफिट गाड़ियों को पहचान कर उन पर जुरमाने की कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि विगत दिनों भोपाल में हुए एक अनफिट वाहन के हादसे के चलते आधा दर्शन से अधिक लोगों की मौत हो गई थी जिसके बाद से पूरे प्रदेश में अनफिट वाहनों को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है खास बात है कि इस हादसे से पूर्व से ही जिला परिवहन अधिकारी रंजना सिंह कुशवाहा शिवपुरी में इस तरह के अभियान चला रही हैं। गौरतलब है की जिला परिवहन अधिकारी रंजना सिंह कुशवाहा अपनी पदस्थि के तुरंत बाद से ही इस जिले में पूरी तरह सक्रिय रही हैं और समय-समय पर अनफिट वाहनों की जांच की कार्रवाई उनके द्वारा की जाती रही है। विगत दिवस उनके द्वारा बैरियर लगाकर 32 गाड़ियों को जांच की जद में लिया गया जिन पर लगभग 19000 रू का जुर्माना की कार्रवाई परिवहन कार्यालय द्वारा नियमों के तहत की गई। जिला परिवहन अधिकारी रंजना सिंह का कहना है कि जिले में किसी भी तरह की अनुशासन हीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।उन्होंने वाहन चालकों से भी अपील की है कि वह नियमों के तहत ही वाहन को सड़क पर लाएं और दोपहिया वाहन चालक हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें।

कोई टिप्पणी नहीं