निषादराज प्रतिभा सम्मान समारोह 27 जुलाई को, जिले के मैट्रिक और इंटरमीडिएट /खेलकूद के छात्र किए जाएंगे सम्मानित ।
निषादराज प्रतिभा सम्मान समारोह 27 जुलाई को, जिले के मैट्रिक और इंटरमीडिएट /खेलकूद के छात्र किए जाएंगे सम्मानित ।
शिवपुरी- मांझी समाज शिवपुरी द्वारा 27 जुलाई को परिणय वाटिका में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होगा, जिसमें जिले के मैट्रिक व इंटर के मेधावी छात्रों और खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्यातिथि पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजू बाथम शामिल होंगे.
युवा समाजसेवी पवन बाथम और हनी बाथम द्वारा बताया गया आगामी 27 जुलाई दिन रविवार को निषादराज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर जिले के मैट्रिक और इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं और राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर पर शामिल खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. समारोह का आयोजन स्थानीय परिणय वाटिका में 11:00 बजे पूर्वाह्न से किया जाएगा. इसके लिए समाज के सभी छात्र /छात्राओं और खिलाड़ियों को आमंत्रित किया जा रहा है।
समाज के छात्र / छात्राओं मे उत्साह
कार्यक्रम को लेकर समाज के छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों और अभिभावकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है.
मांझी समाज के द्वारा निषादराज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाता है. इससे एक तरफ जहां बच्चे सम्मान पाकर गौरवान्वित महसूस करते हैं, वहीं दूसरी तरफ भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित होते हैं. उनमें एक नई ऊर्जा का संचार होता है.
कोच और शिक्षक भी होंगे सम्मानित
छात्र छात्राओं के साथ-साथ उनके कोच और शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों के द्वारा भी बच्चों को करियर संबंधित परामर्श दिए जाते हैं. इससे छात्र-छात्राओं को अपने भविष्य की रणनीति बनाने में सुविधा होती है. प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिलाअध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री राजू बाथम भी इस अवसर पर बच्चों को प्रेरित करेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं