जिसकी रक्षा भगवान करते हैं, उसे कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा सकता: पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़
जिसकी रक्षा भगवान करते हैं, उसे कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा सकता: पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़
कपिल मिनोचा के प्रकरण को सुलझाने में शहर के नागरिकों ने की मदद वह भी धन्यवाद के पात्र है: टीआई रत्नेश सिंह यादव
कपिल के साथ घटी घटना का खुलासा करने पर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं देहात टीआई एवं पुलिसकर्मियों को पुष्पमाला, शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
शिवपुरी ब्यूरो। जाको राखे सैयां, मार सके न कोय एक प्रसिद्ध हिंदी कहावत है जिसका अर्थ है कि जिसकी रक्षा भगवान करते हैं, उसे कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा सकता या जिसकी रक्षा भगवान करते हैं, उसे कोई मार नहीं सकता. इसका मतलब है कि अगर ईश्वर किसी की रक्षा करने पर आमादा हैं, तो कोई भी व्यक्ति या परिस्थिति उस व्यक्ति को हानि नहीं पहुंचा सकती है उक्त उदगार आज पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने उस वक्त व्यक्त किए। शहर के जूस व्यवसायी कपिल मिनोचा के साथ घटी घटना को खुलासा करने पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ जी को पुष्प गुच्छ के साथ शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
वहीं देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव ने कपिल की यह घटना बहुत गंभीर थी जहां कोई व्यक्ति किसी गंभीर खतरे या दुर्घटना से बाल-बाल बच जाता है, और यह माना जाता है कि भगवान की कृपा या सुरक्षा के कारण ही वह बच गया इतना ही नहीं कपिल के लिए शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने मुझे फोन लगाकर कपिल की मदद के साथ उन आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के लिए फोन लगाए इसलिए यह प्रकरण खुलासा करना बहुत ही जरूरी था जिसमें शहर के कई नागरिकों ने हमें मदद की इसके लिए मैं स्वयं धन्यवाद भी ज्ञापित करता हूं जिन्होंने हमें प्रकरण सुलझाने में काफी मदद की। इस अवसर पर देहता थाना पहुंचकर थाना प्रभारी रत्नेश यादव एवं देहात थाना पूरी टीम का शॉल श्रीफल एवं पुष्पमाला पहनाकर सभी पुलिसकर्मियों का सम्मान भी किया। इस पर सम्मान करने वालों में भटनावर सरपंच संजय अवस्थी, जूस संचालक कपिल मिनोचा, एडवोकेट अरूण शर्मा, पत्रकार संजय ढींगरा, लालू शर्मा, किरनकुमार शर्मा, राजकुमार शर्मा, लोक गुरूद्वारा के अध्यक्ष विजय सिंह, कृष्णकांत शर्मा, दिलीप सरपंच, अंकित वर्मा, आनंद वर्मा, सोनू रजक, सुमित सोनी, सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं