"जिला जल एवं स्वच्छता मिशन" (डीडब्ल्यूएसएम) की बैठक संपन्न, ग्रामीण क्षेत्रों तक हर घर जल पहुंचाने हेतु दिए आवश्यक निर्देश
"जिला जल एवं स्वच्छता मिशन" (डीडब्ल्यूएसएम) की बैठक संपन्न, ग्रामीण क्षेत्रों तक हर घर जल पहुंचाने हेतु दिए आवश्यक निर्देश
बैठक में शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, करैरा विधायक रमेश खटीक, पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन सहित पीएचई और जल निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री चौधरी ने बैठक में पीएचई द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि ऐसे ग्रामीण क्षेत्र जिनमें ऐसी पूर्ण योजनाएं जो बिजली विभाग के टांसफार्मर के न होने से अथवा विद्युत कनेक्शन के न होने के कारण प्रभावित हो रही है, उनका चिन्हांकन करें।आगामी 15 दिवस में विद्युत विभाग से समन्वय कर क्रियाशील किए जाने की कार्यवाही करें।
बैठक में विधानसभावार योजना की प्रगति पर चर्चा करते हुए विधायकगणों ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसमें जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जल निगम द्वारा काम जारी है। अधिकारी इस काम को गंभीरता से लेकर समय सीमा में पूरा करें। जल जीवन मिशन के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जो भी कार्य किए जा रहे है, बैठक में उन कार्यों को पूर्ण किए जाने के लिए जो भी तिथियां निर्धारित की गई है, उन तिथियों में ही कार्य पूर्ण हो।
जिले में 536 ग्राम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा काम किया जा रहा है और 716 पर जल निगम द्वारा काम होना है। बैठक में समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए हैं कि विकासखंडवार कितनी योजनाएं अभी तक पूर्ण हुई है और गांव में घरों तक पानी पहुंचाया जा रहा है इसकी जानकारी संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को दी जाए। इसके अलावा टीम के माध्यम से जानकारी ली जाए कि योजनाओं के तहत हर घर नल से जल पहुंच रहा है।
जल निगम द्वारा मड़ीखेड़ा समूह जलप्रदाय योजना, बसई, महुअर समूह जल प्रदाय योजना पर जिले में काम किया जा रहा है। मड़ीखेड़ा समूह जल प्रदाय योजना के बारे में जानकारी देते हुए जल निगम के महाप्रबंधक ने बताया कि इंटेकवेल से टीटमेंट प्लांट तक पानी लाने का कार्य पूर्ण हो चुका है, टेस्टिंग करना अभी वाकी है। इसमें पाइपलाइन का काम जारी है और आगामी नवम्वर तक काम पूरा किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं