Breaking News

जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह कुशवाह ने ली शहर में यातायात व्यवस्था को सूचारू रूप से संचालित करने के लिये बस ऑपरेटरो की बैठक ।

जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह कुशवाह ने ली शहर में यातायात व्यवस्था को सूचारू रूप से संचालित करने के लिये बस ऑपरेटरो की बैठक । 

बैठक में सभी बस ऑपरेटरो को कडाई से पालन करने के लिए दिए निर्देश ।

शिवपुरी- आज दिनांक 25.08.2025 को पुलिस कान्ट्रोल रूम में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमति रंजना सिंह कुशवाह, यातायात प्रभारी श्री रंणवीर सिंह यादव एवं शिवपुरी तहसीलदार, एवं नगर पालिका अधिकारी द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को सूचारू रूप से संचालित करने के लिये मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सभी बस ऑपरेटरो को निर्देश दिया जाता है।

1. दिनांक 28.08.2025 से सभी बसों में सूरक्षा की दृष्टि से CCTV कैमरे लगे होना चाहिए ।

2. बसों का संचालन करते समय सभी बसे केवल गुना वायपास, ग्वालियर बायपास और बस स्टेण्ड पर ही रूकेंगी। रास्ते में कोई भी बस नहीं रूकेगी ऐसा पाये जाने पर उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

3. बसस्टेण्ड कोई भी खराब बस स्टेण्ड पर खड़ी न करे एवं संपूर्ण नगर पालिका क्षेत्र में कोई भी बस 40 कि.मी. प्रति घंटे की रप्तार से अधिक संचालित नहीं की जायेगी। ऐसा नहीं पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

4. कोई भी ड्राइवर नशा करके बस का संचालन नहीं करेगा यदि ड्राइवर द्वारा नशा करके बस का संचालन किया जाता है। तो उसके ड्रायविंग लाइसेंस की निलंबन की कार्यवाही एवं चालानी कार्यवाही की जायेगी।

5. यदि कोई बस बिना परमिट के संचालित पाई जाती है। तो उस बस के खिलाफ 1000 रु. प्रति सीट का जुर्माना देय होगा एवं वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

6. सभी बसों ऑपरेटरों को निर्देशित किया जाता हैं कि यदि आपके बस में कोई दिव्यांग यात्री यात्रा कर रहा है तो उससे किराये में 50 प्रतिशत की छुट देना अनिवार्य है

7. बैठक के दौरान नगर पालिका को सूचित किया की पोहरी बसस्टेण्ड पर एवं ग्वालियर बायपास् पर शौचालय की व्यवस्था की जाये

8. सभी ऑटो चालाकों (पेट्रोल, डीजल, ई-रिक्शा) को निर्देशित किया जाता है। कि अपनी परमिट के अनुसार नगर पालिका क्षेत्र में ही ऑटो का संचालन करें। नियम विरूद्ध पाये जाने पर (नगर पालिका क्षेत्र से बाहर) वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

9. सभी बस ड्राइवर ऑटो ड्राइवर अपनी बर्दी में मय नेम प्लेट के साथ बसों का एवं ऑटो का संचालन करें।

10. आगामी दिनों में बस स्टेण्ड पर टिकिट काउण्टर की व्यवस्था की जा रही है। टिकिट काउण्टर से ही यात्री टिकिट लेवे। जिससे यात्रियों को यात्रा करने में असुविधा न हो।

उपरोक्त विन्दुओं को सभी बस ऑपरेटरो कडाई से पालन के निर्देशित किया गया ताकि यातायात व्यवस्था को सूचारू रूप से चालाया जा सकें।

कोई टिप्पणी नहीं