Breaking News

शिवपुरी का मुख्य चौराहा बिगाड़ा जूस और चाय बालों ने

शिवपुरी का मुख्य चौराहा बिगाड़ा जूस और चाय बालों ने 

-नपा, यातायात विभाग संयुक्त कार्यवाही की दरकार 




-अतिक्रमण के कारण पूर्व में डिवाईडर से टकरा कर हो चुकी है मौत 

शिवपुरी ब्यूरो। शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले माधव चौक चौराहे पर जूस एवं चाय के दुकानदारों द्वारा लगभग 10 से 15 फिट तक फुटपाथ पर खुले तौर से अतिक्रमण कर लिया हैं। जबकि इनकी दुकानों में सामान कम लेकिन फुटपाथ पर इनके द्वारा दुकान सजाकर उसके आगे ब्रेंच,जनरेटर, फलों के छिलके आदि की भरी हुई डलियां, फलों की डलियां दूर-दूर तक फैला दी जाती हैं। इसके बाद सड़कों पर चारों ओर दुकानों पर आने वाले ग्राहकों के दोपहिया और चार पहिया वाहनों की बजह से शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले माधव चौक चौराहे की खुबसूरती को बदनुमा दाग लगा दिया गया हैं। इस अतिक्रमण एवं वाहनों के खड़े हो जाने की बजह से माधव चौक चौराहे पर दिन भर जाम जैसी स्थिति निर्मित होती रहती हैं साथ ही दुर्घटनायें घटित होती रहती हैं। पूर्व समय में पुलिस कर्मचारियों की लापरवाही की बजह से दुर्घटना में कई मौत भी हो चुकी हैं। क्योंकि फुट पर चाय व जूस बालों का कब्जा उसके बाद दो पहिया वाहन सड़क बची केवल चार फुट जगह यहां से निकलना होता हैं दुश्वार।

वॉक्स:-
इनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही क्यों नहीं?

समूचे देश में स्वच्छता अभियान को लेकर शासन द्वारा समाचार पत्रों, टीव्ही चैनलों के माध्यम से जागरूकता अभियान पर करोड़ों रूपया व्यय किया जा रहा हैं। लेकिन इसके बाबजूद भी शिवपुरी शहर के मुख्य चौराहे पर जूस व चाय वालों द्वारा सरेआम गंदगी फैलाई जाती हैं। विगत दिनों यातायात पुलिस व नपा कर्मियों द्वारा शहर में दुकानदारों गंदगी फैलाने पर 500 से 1000 रूपए तक की चालानी कार्यवाही की गई थी लेकिन शहर के मुख्य चौराहे पर जहां सुबह से ही चार पांच पुलिसकर्मी तैनात किए जाते हैं तब चौराहे पर गंदगी करने वाले जूस एवं चाय वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही क्यों नहीं की गई? क्या नपा व यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा अपनी आंखों पर काली पट्टी बांध रखी हैं। जिसकी बजह से इन्हें चौराहे पर फैली हुई गंदगी नजर नहीं आती।

वॉक्स:-
फायदा भवन मालिकों का, खामियाजा भुगतती जनता

माधव चौक चौराहे, गुरूद्वारा चौराहा व बैंक ऑफ इंडिया के सामने बैंकों में आने वाले उपभोक्ताओं के वाहनों, चाय एवं फल वालों की दुकानों पर आने वाले ग्राहकों के द्वारा वाहनों के खड़े हो जाने से माधव चौक चौराहा,टोडरमल पम्प के समाने व गुरूद्वारा चौराहे पर दिन भर ही जाम जैसी स्थिति निर्मित होती रहती हैं। जबकि भवन मालिकों द्वारा बैंकों से व दुकानदारों से हजारों रूपए महिने किराये का बसूल किया जाता हैं तब फिर भवन मालिक द्वारा इन वाहनों को खड़े करने की सुविधा क्यों उपलब्ध नहीं कराई जाती हैं। सड़क पर खड़े वाहनों एवं गंदगी का खामियाजा आम नागरिक को भुगतना पड़ रहा हैं। जबकि पुलिस कर्मियों द्वारा गरीब तबके के चार पहिऐ हाथ ठेले पर नपा में ले जाकर चालानी कार्यवाही तो कर दी जाती हैं लेकिन, इन धनाढ्य दुकानदारों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करने से पुलिस क्यों कतराती नजर आती हैं?

वॉक्स:-
सफाईकर्मी जा नहीं पाते तब तक फैला दी जाती हैं गंदगी

वर्षों पूर्व से ही चाय की चुस्कियों के लिए माधव चौक चौराहा चर्चित रहा हैं जहां पर सुबह सबेरे ही शहर के कौने-कौने से नागरिक चाय की चुस्कियों का आनंद लेने आ जाते हैं। वहीं दूसरी ओर सफाई कर्मचारी सुबह 5 बजे से ही अपना सफाई का काम करने में जुट जाते हैं। नगर पालिका व यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा इन चाय व जूस वालों को कूड़ेदान रखने की हिदायत कई बार दी जा चुकी हैं, लेकिन इसके बाबजूद भी कूड़ेदान की व्यवस्था नहीं की गई। परिणाम यह होता हैं कि सफाई कर्मचारी चौराहे की सफाई करके निपट नहीं पाते तब तक तो चाय वालों के सामने गंदगी का अम्बार लग जाता हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं