Breaking News

शिवपुरी जिले के भाजयुमों अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान गिरफ्तार,जमानत याचिका हुई खारिज भेजा जेल

शिवपुरी जिले के भाजयुमों अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान गिरफ्तार,जमानत याचिका हुई खारिज भेजा जेल 


-मामला सुभाषपुरा थाने में बस संचालन को लेकर हुए विवाद का 

शिवपुरी ब्यूरो। पुलिस ने भाजयुमों के जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया। और उन्हें गिरफ्तार कर कोलारस के जेएमएफसी न्यायालय में पेश किया गया जहां से उनकी जमानत अर्जी भी खारिज कर दी। जेल बारंट बना दिया गया। भाजपा ने कल कमलनाथ सरकार के यूरिया के मामले को लेकर खेत धरना दिया था। भाजपा के धरना आंदोलन में धरने में 353 के आरोपी भाजयुमो के मुकेश सिंह चौहान बैठे थे। लेकिन पुलिस यह नही बता रही है कि मुकेश चौहान को कहां से गिरफ्तार किया हैं। इससे पूर्व मुकेश चौहान पर 6 दिसबंर को यह मामला सुभाषपुरा थाने की पुलिस ने दर्ज किया था। इस मामले में अभी पुलिस ने अपने ही विभाग के रिटार्डड एसआई रणवीर यादव को गिरफ्तार नहीं किया है।
वॉक्स:-
यह था मामला
जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष रणवीर यादव व मुकेश चौैहान व कुछ पुलिस कर्मियों के बीच बस को रोकने को लेकर मुंहबाद हो गया। मुंहबाद इतना बढ़ा की धक्का मुक्की तक हो गई। जिस पर से पुलिस कर्मियों ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया हैं। यहाँ हम आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले सुभाषपुरा थाने में बस के चालान को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें मुकेश चौहान सहित रणवीर यादव पहुँचें थे। जिसके बाद कल रिटायर्ड रणवीर यादब की बिना परमिट बाली बस भी यातायात पुलिस ने जप्त की थी। जिसके पश्चात मुकेश चौहान का वीडियो वायरल हुआ जिसमें मुकेश चौहान साफ तौर से पुलिस से बहस करते हुए दिखाई दिए। जिसके चलते आज पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 353,186,534 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं