Breaking News

कॉग्रेस के पाप की लंका को जलाकर राख करेंगे,सरकार को रसातल ले जायेंगे: शिवराज सिंह चौहान

कॉग्रेस के पाप की लंका को जलाकर राख करेंगे,सरकार को रसातल ले जायेंगे: शिवराज सिंह चौहान



किरार क्षत्रिय महासभा के जिला स्तरीय सम्मेलन में शामिल होने कोलारस आए थे भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 

शिवपुरी ब्यूरो। आज  किरार क्षत्रिय महासभा के जिला स्तरीय सम्मेलन में शामिल होने कोलारस आए भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री और किरार महासभा के संयोजक शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार को जमकर निशाने पर लिया और कहा कि चिंता मत करना कि वह मुख्यमंत्री नहीं तो क्या हुआ मामा तो वह परमानेंट है, आपके हर सुख दुख में शिवराज सिंह मामा खड़ा नजर आयेगा। कांग्रेस के पाप की लंका को जलाकर राख करेंगे। आप लोग तैयार रहें संघर्ष के लिए। आज गुना व अशोकनगर में लड़ाई हो गई, बाद में शिवपुरी में करेंगे। जनता को न्याय दिलाएंगे और सरकार को रसातल में मिलाएंगे। इस कार्यक्रम में भाजपा सहित पूरे जिले के किरार महासभा के हजारों की सख्या में नागरिक उपस्थित हुए।
कोलारस में आयोजित अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा के जिला स्तरीय सम्मेलन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे बोलते हुए कहा कि मैंने सदैव गरीब, दीन-दुखियों की सेवा की और मुझे यह कहने में संकोच नहीं कि सेवा का यह संस्कार मुझे मेरे माता-पिता के साथ किरार धाकड़ समाज ने दिया। आपने पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। और आपको यह वचन देता हूं कि इस पगड़ी का मान, आपका सम्मान और किरार समाज की शान कभी जाने नहीं दूंगा। जीवन में तरक्की और विकास के लिए शिक्षा सबसे जरूरी है। धन के अभाव के कारण कोई प्रतिभाशाली बच्चा पीछे ना रह जाए, इसलिए उसकी शिक्षा की व्यवस्था के लिए किरार समाज के राष्ट्रीय कोष से राशि उपलब्ध कराई जाएगी। बेटे पढ़ें, बेटियां भी पढ़ें। बेटियां बेटों से कम थोड़े ही हैं। बेटा पढ़ेगा तो एक कुल बढ़ेगा और बेटियां पढ़ेंगी तो दो - दो कुल को आगे बढ़ाएंगी। हम सब संकल्प लें कि समाज को आगे बढ़ाएंगे और देश को आगे बढ़ाएंगे। इसके लिए अपने स्तर पर जो भी संभव होगा, वह करेंगे। इस अवसर पर किरार समाज के हजारों नागरिकगणों के साथ सांसद केपी यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, रणवीर सिंह रावत, मुकेश सिंह चौहान, गगन खटीक, सोनू बिरथरे, पोहरी के पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, प्रहलाद यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित। 

कोई टिप्पणी नहीं