Breaking News

शिवपुरी फैशन आईकॉन में ऑडिशन के अंतिम दिन प्रतिभागियों ने दिखाएं आपनें जोहर

शिवपुरी फैशन आईकॉन में ऑडिशन के अंतिम दिन प्रतिभागियों ने दिखाएं आपनें  जोहर 


3 दिवस की ट्रेनिंग 21 जनवरी से शुरू होगी । 

शिवपुरी ब्यूरो-क्रांति गाथा न्यूज 

शिवपुरी में ग्रैंड फ़ैशन शो ओमकार इवेंट सर्विसेज द्वारा 24 जनवरी को नक्षत्र गार्डन में आयोजित होगा इवेंट मैनेजर राम गुप्ता ने बताया। जो प्रतिभागी ऑडिशन नही दे पाए हैं उन्हें एक मौका 23 जनवरी तक ट्रेनिंग के दौरान भी ऑडिशन दे सकते है।
फैशन शो में रैंप शो के साथ ही सिंगिग औऱ डांस प्रस्तुतियां भी खास आकर्षण रहेगी । शो की स्पेशल गेस्ट ,सिंगर पूजा ठाकरे भोपाल द्वारा विशेष प्रस्तुति होगी।
आयोजन में विशेष भूमिका होगी। फैशन शो के मुख्य आकर्षण में सिंगर पूजा ठाकरे भोपाल की जबरदस्त सिंगिंग परफॉर्मेंस होगी।
आयोजन में  साड़ी पैलेस , वोमेन्स डोर, रूपशी ब्यूटी पार्लर, आपूर्ती स्टोर, सुमन बेकरी,आशीर्वाद ज्वेलर्स, आई स्टोर मोबाइल, शर्मा एंटर प्राइज़(DBF),जय ऑप्टिकल, कैरियर ग्लो, ब्राइट गिफ्ट गेलरी, देहली डोसा एंड चाट के साथ इवेंट पार्टनर वरुण साउंड लाइट एंड डिजिटल स्टूडियो , नक्षत्र गार्डन , होटल राज पैलेस, होटल थाट वाट का विशेष सहयोग रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं