Breaking News

शिवपुरी के सीएमएचओ डॉ ए.एल.शर्मा व डॉ पी.डी. गुप्ता ने 1-1 लाख रूपये दिए मुख्यमंत्री राहत कोष में

शिवपुरी के सीएमएचओ डॉ ए.एल.शर्मा व डॉ पी.डी. गुप्ता ने 1-1 लाख रूपये दिए मुख्यमंत्री राहत कोष में

समाजसेवी, व्यापारी और शासकीय सेवक कर रहे हैं जरूरतमंदो की मदद

शिवपुरी ब्यूरो - कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन किया गया है। ऐसे में गरीब बेसहारा और जरूरतमंद परिवारों के लिए तक मदद पहुंचाने के लिए कई लोग सामने आ रहे हैं। समाजसेवी हो या व्यापारी या शासकीय सेवक सभी आगे बढ़कर अपनी स्वेच्छा से मदद कर रहे हैं। सोमवार को भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अर्जुन लाल शर्मा और डॉ.प्रभुदयाल गुप्ता एवं राम जी राठौर ने जरूरतमंदों की मदद के लिए आर्थिक सहायता दी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्जुन लाल शर्मा ने एक लाख रुपए, डॉ.प्रभु दयाल गुप्ता ने एक लाख और रामजी राठौर ने इक्कीस सौ रुपए की मदद की है। इन्होंने मुख्यमंत्री सहायता कोष में यह राशि प्रदान की है। उन्होंने कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी को चेक सौंपा। इसी प्रकार अन्य नागरिक भी स्वेच्छा से जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं।

स्वास्थ्य विभाग के प्रयास रंग लाए, कोरोना पॉजीटिव मरीज हुआ स्वस्थ, जांच आई नेगेटिव

जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जहां निरंतर डॉक्टरों द्वारा निगरानी की जा रही है। उन्हीं में से एक मरीज शिवपुरी निवासी दीपक शर्मा स्वस्थ हो गया है, जिसकी जांच रिपोर्ट आ गई है और रिपोर्ट नेगेटिव है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने बताया कि मरीज को आइसोलेशन वार्ड में निगरानी में रखा गया था और पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि अब मरीज स्वस्थ है। सोमवार को आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भी डॉक्टरों को बधाई दी और कहा कि यह जिले का पहला कोरोना पॉजिटिव मामला था जिसमें मरीज अब स्वस्थ है। इसके माध्यम से उन्होंने सभी जिले वासियों से भी कहा है कि डरने की आवश्यकता नहीं है बल्कि बचाव के लिए सावधानी बरतना जरूरी है। सभी की सुरक्षा को देखते हुए ही लॉक डाउन किया गया है इसलिए सभी इसका पालन करें अनावश्यक घर से बाहर ना निकले और सोशल डिस्टेंस इन का पालन करें।

कोई टिप्पणी नहीं