Breaking News

शिवपुरी में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पेश की आदर्श मिसाल

शिवपुरी में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पेश की आदर्श मिसाल



बचपन से गुल्लक में जमा करते आ रहे पैसों को कोरोना पीड़ित लोगों की सहायता के लिए सरकार को किया दान ।

₹21000 का चेक सीईओ जिला पंचायत को सौंपा ।

शिवपुरी ब्यूरो- शिवपुरी में नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल शर्मा के छोटे भाई देवेंद्र शर्मा  उर्फ लल्लू के बेटे सर्वज्ञ ने देश में आए इस संकट काल के समय अपनी गुल्लक फोड़ कर देशवासियों सहित सरकार की मदद करने की इच्छा जताई जिसके बाद सर्वज्ञ के पिता ने तत्काल प्रभाव से उसकी इस इच्छा को पूरा करने में सहमति जता दी सर्वज्ञ ने जब अपनी गुल्लक थोड़ी तो उसमें ₹21000 निकले जिसे एक चेक स्वरूप गुरुवार को जिला पंचायत सीईओ को सर्वज्ञ ने अपने हाथों से भेंट किया सर्वज्ञ की इस सोच को देखकर शर्मा परिवार भी काफी खुश है

इनका कहना है
बचपन में गुल्लक और उसमें तिल तिल जमा धन किसी बच्चे के लिए उससे प्यारा कुछ नहीं। पर ये हमारा सौभाग्य है कि हमारे बच्चे मानवीय संवेदनाओं से ओतप्रोत है …हमारे अनुज लल्लू (देवेंद्र )शर्मा के बेटे नानु (सर्वज्ञ )ने अपनी गुल्लक फोडकर मदद की इच्छा जताई तो पिता ने भी बेटे की इस सकारात्मकता पर तत्काल मोहर लगाकर उसकी इस पूंजी से 21 हजार का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान किया

अनिल शर्मा पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं